
साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में मेन्स सिंगल्स इवेंट में वल्र्ड नंबर-3 ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम उलटफेर का शिकार हुए। उन्हें वल्र्ड नंबर-21 बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने प्री-क्वार्टरफाइनल में लगातार सेटों में 6-4, 6-4, 6-0 से हरा दिया।
वहीं, वुमन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-11 सेरेना विलियम्स ने 13वीं बार टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। उन्होंने चौथे राउंड के मुकाबले में वल्र्ड नंबर-7 बेलारूस की अरेना साबालेंका को हरा दिया।
दिमित्रोव ने थिएम को हराया
दिमित्रोव ने थिएम को हराकर चौथी बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। थिएम ने 2020 में यूएस ओपन जीता था और पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में रनर-अप रहे थे। दिमित्रोव ने मुकाबले में 18 और थिएम ने 41 अनफोर्स्ड एरर्स किए।

हार के बाद थिएम ने कहा कि वे कोई मशीन नहीं हैं। उन्होंने कहा, मैच में कई तरह का कॉम्बिनेशन रहा। दिन खराब था और मैं भी थोड़ा अनफिट महसूस कर रहा था। दिमित्रोव शानदार प्लेयर हैं। उनके खिलाफ मुकाबला आसान नहीं है। इसलिए इस तरह का रिजल्ट आया। अगर इस तरह के मैच में आप अपना 100 प्रतिशत नहीं देंगे, तो यही परिणाम आएगा।
यह भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी: दिल्ली टीम के कप्तान बने प्रदीप सांगवान