ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाएगी

ऑस्ट्रेलियाई टीम, दोनों के बीच 3 टी-20 और इतने ही वनडे होंगे

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले महीने तीन टी-20 और इतने ही वनडे की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी। इस दौरे की शुरुआत 4 सितंबर से होगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। पहले यह सीरीज जुलाई में होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया था। ईसीबी के चीफ एग्जीक्यूटिव टॉम हैरिसन ने कहा कि हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, खिलाडिय़ों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों का शुक्रिया करते हैं कि उन्होंने इस दौरे के लिए हामी भरी। इससे आर्थिक संकट से जूझ रही ईसीबी को काफी मदद मिलेगी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 अगस्त को इंग्लैंड पहुंचेगी

हैरिसन ने आगे बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 अगस्त को इंग्लैंड पहुंचेगी। वह पहले डर्बीशायर आएगी और फिर यहां से साउथैंप्टन के एजेस बाउल जाएगी। टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर का अभ्यास मैच भी खेलेगी।

4 सितंबर को पहला टी-20 मैच

दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज के मैच 4, 6 और 8 सितंबर को खेले जाएंगे। ये सभी मुकाबले साउथैंप्टन के एजेस बाउल मैदान में होंगे, जबकि तीन वनडे की सीरीज के सभी मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के मुकाबले 11, 13, और 16 सितंबर को होंगे। तीनों वनडे आईसीसी वल्र्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होंगे।

यह भी पढ़ें-भारतीय टीम को 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी की कमी नहीं खलेगी : चोपड़ा

हम मैदान पर लौटने का बहुत इंतजार नहीं कर सकते – लैंगर

ऑस्ट्रेलिया के हेड जस्टिन लैंगर ने कहा कि यह जरूरी है कि इस मुश्किल वक्त में हम क्रिकेट को जारी रखने के लिए वो सब करें, जो किया जा सकता है। हम मैदान पर लौटने का इंतजार नहीं कर सकते। टीम में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई। उन्होंने पिछले साल मेंटल हेल्थ को ठीक रखने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था।

इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम : एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशाने, नैथन लॉयन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाइ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।