
ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर्स ने टी-20 वल्र्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में पहली बार विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इनग्लिस को टीम में जगह दी गई है। वहीं काफी समय से इंजरी और निजी कारणों से टीम से बाहर चल रहे स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस की टीम में वापसी हुई है।
एरॉन फिंच को टीम की कप्तानी संभालेंगे, जबकि कमिंस उनके डिप्टी बनाए गए हैं। आईपीएल के 14वें सीजन में महंगे बिकने वाले झाय रिचर्डसन और राइली मेरिडिथ को टीम में जगह नहीं दी गई है।

घरेलू क्रिकेट में जोश इनग्लिस का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने घरेलू टी-20 में 175.82 की स्ट्राइक रेट से 14 मैचों में 531 रन बनाए हैं। वहीं फस्र्ट क्लास लेवल पर खेले गए 63 टी-20 मैचों में 32.90 की औसत से 1645 रन बनाए हैं। अभी तक उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है। टी-20 वल्र्डकप से वह ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करेंगे।
आईपीएल के 14वें सीजन में 14 करोड़ में बिकने वाले झाय रिचर्डसन और 8 करोड़ में बिकने वाले मेरिडिथ को टीम में जगह नहीं मिली। रिचर्डसन और मेरिडिथ को पंजाब किंग्स ने खरीदा था। रिचर्डसन का बेस प्राइस 1.50 करोड़ और मेरेडिथ का बेस प्राइस 40 लाख था। इनके अलावा एंड्रयू टाई और जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, मोइसेस हेनरिक्स, जोश फिलिप और एश्टन टर्नर को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
टी-20 वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
एरॉन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप-कप्तान), डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इनग्लिस, मिचेल मार्श, ऐश्टन ऐगर, जड्डश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा।
रिजर्व : डेनियल क्रिश्चियन, डेनियल सैम्स, नाथन एलिस