प्राधिकरण दस्ते ने अवैध फैक्ट्री को किया सीज

जोधपुर। प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा शुक्रवार को ग्राम डिगाडी में लगभग 2 बीघा में अवैध रूप से चल रही सीमेन्ट व ईंटो के निर्माण की फैक्ट्री को सीज करने तथा ग्राम डिगाड़ी कलां प्रेमनगर में सड़क भाग में अवैध चारदिवारी व लोहे की फाटक को ध्वस्त कर हटाया गया।

उपायुक्त पूर्व अनिल पुनिया के निर्देशानुसार तहसीलदार पूर्व राकेश जैन के निर्देशन में दस्ते द्वारा ग्राम डिगाड़ी नेनो की ढाणी के पास, जोधपुर का मौका निरीक्षण करते हुए लगभग 2 बीघा भूमि पर बिना प्राधिकरण की सक्षम स्वीकृति एवं बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाये अवैध रूप से चल रही सीमेन्ट व ईंटो के निर्माण की फैक्ट्री के संचालन को‌ बंद करवाते हुए अवैध फैक्ट्री को सीज किया गया।

दस्ते द्वारा फैक्ट्री के तीन गेट पर ताले लगाकर को सीज करते हुए अप्राथी को सख्त हिदायत दी गयी कि सीज फैक्ट्री में किसी प्रकार की छेड़खानी अथवा फेरबदल नहीं करें अन्यथा नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जावेगी।

दस्ते द्वारा ग्राम डिगाड़ी कलां के खसरा संख्या 152 / 2 प्रेमनगर में भूखण्ड संख्या 53 के आगे स्थित 30 फीट भाग में अनाधिकृत रूप से लगभग 4 गुणा 30 फीट में चारदिवारी व लोहे की फाटक लगाकर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर हटाया जाकर सड़क भाग को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया‌।

इसी प्रकार दस्ते द्वारा शांति विहार पाल बालाजी में चल रहे अवैध बालकाॅनी के निर्माण कार्य को बंद करवाया गया। कार्यवाहियों के दौरान प्रवर्तन अधिकारी उत्तर प्रवीण गहलोत, प्रवर्तन अधिकारी दक्षिण अमर सिंह रतनू, प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा, पटवारी पूर्व किशोर सिंह मय अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें-मेडिकल लैब का निरीक्षण, दो संस्थाओं के दस्तावेज पूरे ना होने तक लैब बंद रखने के दिए निर्देश