नई दिल्ली। भारत के अग्रणी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता, एथर एनर्जी ने एथर कम्युनिटी डे 2025 के तीसरे एडिशन में उत्पाद और टेक्नोलॉजी में हुए जबरदस्त विकास की घोषणा की। एथर ने अपने ऑल-न्यू ईएल प्लेटफॉर्म का अनावरण भी किया। यह 450 के बाद पेश किया गया एथर का पहला वाहन प्लेटफॉर्म है। ईएल प्लेटफॉर्म का विकास बहुउपयोगिता, विस्तार और कीमत के अनुकूलन के लिए किया गया है। इसके साथ विभिन्न सेगमेंट्स में एथर स्कूटरों की एक नई जनरेशन शुरू होगी, जो भारतीय राईडर्स के लिए परफॉर्मेंस, विकल्पों और इनोवेशन के नए मानक स्थापित करेगी।
एथर ने एथरस्टैक 7.0 भी पेश किया। इसमें स्कूटर के साथ संवाद आवाज के माध्यम से होगा। इसके अलावा, टेक्नोलॉजी को अधिक इन्ट्यूटिव एवं उपयोग में आसान करने के लिए कई नए फीचर्स भी पेश किए गए। एथर ने अगली जनरेशन के फास्ट चार्जर भी प्रदर्शित किए, जो इलेक्ट्रिक स्कूटरों को और अधिक तेजी से चार्ज कर सकते हैं। साथ ही, मौजूदा उत्पाद श्रृंखला को अपडेट करने की घोषणा भी की गई।
एथर एनर्जी के को-फाउंडर एवं सीईओ, तरुण मेहता ने कहा, ‘‘हमारा ईएल प्लेटफॉर्म एथर के लिए विकास के अगले चरण की नींव तैयार कर रहा है। जहाँ 450 के साथ हमने पहले चरण की शुरुआत की थी, वहीं ईएल हमारे नई पीढ़ी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों का प्लेटफॉर्म है, जो हमें अपने अगले स्कूटरों का विकास अधिक विस्तृत रूप में तथा ज्यादा एफिशियंसी के साथ करने में समर्थ बनाएगा। प्लेटफॉर्म पर केंद्रित इस दृष्टिकोण द्वारा तीव्र इनोवेशन, ज्यादा एफिशियंसी, शानदार सर्विस और बेहतर राईडर अनुभव सुनिश्चित हो सकेंगे। हम बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ईएल प्लेटफॉर्म पर आधारित स्कूटरों का निर्माण अपनी छत्रपति संभाजीनगर में स्थित नई फैक्ट्री में करेंगे।’’
यह भी पढ़े : जोधपुर जेल में आसाराम ने किया सरेंडर, हाईकोर्ट ने खारिज की थी अंतरिम जमानत की अर्जी