नई दिल्ली : भारत में प्रीमियम कारों के मुख्य निर्माता, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी, होडा एलिवेट में आकर्षक अपडेट पेश किए। त्योहारों से पहले पेश किए गए इन नए अपडेट्स में नए इंटीरियर लुक, बेहतर एक्सटीरियर स्टाईलिंग, तथा ऐसे पैकेज शामिल हैं, जो इस एसयूवी की प्रीमियम अपील और बोल्ड कैरेक्टर बढ़ाते हैं।
होंडा एलिवेट जैडएक्स ग्रेड अब नई आईवरी इंटीरियर थीम के साथ आएगी, जिसमें आईवरी लैदरेट सीटें तथा डोर लाईनिंग और इंस्ट्रूमेंट पैनल पर आईवरी सॉफ्ट टच इंसर्ट शामिल हैं। जैडएक्स ग्रेड अब बेहतर प्रीमियम फील के साथ वैकल्पिक फीचर के रूप में नए अल्फा-बोल्ड ग्रिल के साथ आएगा, जिससे इसका फ्रंट प्रोफाईल और अधिक कमांडिंग एवं स्टाईलिश बन गया है। इसके अलावा, नया 360 डिग्री सराउंड विज़न कैमरा और रिद्मिक 7-कलर ऑम्बियांट लाईटिंग भी विकल्पों के रूप में उपलब्ध हैं। आईवरी अपहोल्स्टरी विकल्प के साथ एलिवेट जैडएक्स तीन आकर्षक रंगों, टैन, आईवरी और ब्लैक (ब्लैक एडिशन में) के साथ आएगा। नए जैडएक्स ग्रेड का मूल्य 15,51,000 रुपये है। (एक्स-शोरूम दिल्ली)
वहीं एलिवेट के वी और वीएक्स ग्रेड अब पिछली शैडो बीज़ अपहोल्स्टरी की जगह नई ब्लैक अपहोल्स्टरी के साथ आएंगे। इन वैरिएंट्स में भी डोर की लाईनिंग और डैशबोर्ड पर आईवरी सॉफ्ट टच इंसर्ट दिए गए हैं, जिससे इंटीरियर का ड्युअल-टोन लुक तैयार हुआ है। साथ ही, इन ग्रेड्स में भी ग्राहकों को अल्फा-बोल्ड प्लस ग्रिल मिलेगी, जो इसके एक्सटीयिर को ज्यादा बोल्ड और स्पोर्टी बनाएगी। इसके अलावा वी, वीएक्स और जैडएक्स ग्रेड्स के मौजूदा रंगों के अलावा, इनके लिए क्रिस्टल ब्लैक पर्ल कलर विकल्प पेश किया जाएगा। वी और वीएक्स ग्रेड्स का मूल्य क्रमशः 12,39,000 और 14,13,700 रुपये होगा।
यह भी पढ़े : सैमसंग ने त्योहारी सीजन पर किया स्टाइलिश गैलेक्सी A17 5G लॉन्च