नई दिल्ली। कार खरीदने वालों के अच्छे दिन आ गए हैं और जीएसटी रेट 28 से 18 फीसदी होने के बाद से छोटी कारों के दाम खास तौर पर काफी कम हो गए हैं। हालांकि, बड़ी कारों पर जीएसटी भी घटाया गया है। नए जीएसटी स्लैब कम होने के बाद से कार कंपनियां अपने मॉडल पर प्राइस कट की घोषणा कर रही है और इसी कड़ी में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी जीएसटी रिडक्शन का पूरा फायदा ग्राहकों को देने की घोषणा की है। जीएसटी घटने के बाद टोयोटा की कारें 48,700 रुपये से लेकर 3,49,000 रुपये तक सस्ती हो गई हैं। ऐसे में आप भी जान लें कि किन कारों पर ग्राहकों को कितना फायदा मिलेगा।
ग्लैंजा पर 85,300 रुपये तक का फायदा
टोयोटा की प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा की कीमतें जीएसटी घटने के बाद 85,300 रुपये तक सस्ती हो जाएंगी। ग्लैंजा को आप पेट्रोल और सीएनजी विकल्पों में खरीद सकते हैं और इसकी मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 6.99 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जाती है।
टाइजर पर 1.11 लाख रुपये तक का फायदा
टोयोटा की धांसू क्रॉसओवर एसयूवी अर्बन क्रूजर टाइजर की कीमतें जीएसटी कम होने के बाद 1.11 लाख रुपये तक सस्ती हो जाएंगी। पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में उपलब्ध टोयोटा टाइजर की फिलहाल एक्स शोरूम प्राइस 7.88 लाख रुपये से लेकर 13.19 लाख रुपये तक है।
रूमियन की कीमत सिर्फ 48,700 रुपये घटेगी
टोयोटा की कॉम्पैक्ट एमपीवी रूमियन की कीमत जीएसटी घटने के बाद 48,700 रुपये तक कम हो जाएगी। टोयोटा रूमियन भी आप पेट्रोल के साथ ही सीएनजी विकल्प में भी खरीद सकते हैं और इसकी मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 10.81 लाख रुपये से लेकर 14.11 लाख रुपये तक है।
65,400 रुपये तक सस्ती हो जाएगी हाइराइडर
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया की पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी हाइराइडर जीएसटी घटने के बाद 65,400 रुपये तक सस्ती हो जाएगी। Toyota Urban Cruiser Hyryder भी पेट्रोल के साथ ही सीएनजी विकल्प में भी है और इसकी मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 11.34 लाख रुपये से शुरू होकर 20.19 लाख रुपये तक जाती है।
इनोवा क्रिस्टा की कीमत 1.80 लाख रुपये तक घटी
टोयोटा की धांसू एमपीवी इनोवा क्रिस्टा की कीमत जीएसटी कम होने के बाद 1,80,600 रुपये तक कम हो गई और आगामी 22 सितंबर से ग्राहकों को इसका फायदा मिलने लगेगा। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 19.99 लाख रुपये से शुरू होकर 27.08 लाख रुपये तक जाती है।
इनोवा हाइक्रॉस 1,15,800 रुपये तक सस्ती
टोयोटा की टॉप सेलिंग 7 सीटर कार इनोवा हाइक्रॉस के दाम जीएसटी कम होने के बाद 1,15,800 रुपये तक घट जाएंगे। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 19.20 लाख रुपये से शुरू होकर 32.58 लाख रुपये तक जाती है।
कैम्री एक लाख रुपये से ज्यादा सस्ती
टोयोटा की प्रीमियम सेडान कैम्री की कीमत जीएसटी घटने के बाद से 1,01,800 रुपये सस्ती हो जाएगी। टोयोटा कैम्री की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 48.50 लाख रुपये है।
3,49,000 रुपये तक सस्ती हो गई फॉर्च्यूनर
टोयोटा की फुलसाइज एसयूवी फॉर्च्यूनर की कीमत जीएसटी कम होने के बाद 3.49 लाख रुपये तक घट जाएगी। टोयोटा फॉर्च्यूनर की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 36.05 लाख रुपये से शुरू होकर 52.34 लाख रुपये तक जाती है।
लीजंडर 3.34 लाख रुपये तक हो जाएगी सस्ती
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजंडर जीएसटी घटने के बाद 3.34 लाख रुपये तक सस्ती हो जाएगी। Toyota Fortuner Legender की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 44.51 लाख रुपये से शुरू होकर 50.09 लाख रुपये तक है।
2,52,700 रुपये सस्ती हो गई हाइलक्स
टोयोटा की लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक हाइलक्स की कीमत जीएसटी घटने के बाद 2,52,700 रुपये तक सस्ती हो जाएगी। टोयोटा हिलक्स की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 30.40 लाख रुपये से लेकर 37.90 लाख रुपये तक है।
वेलफ़ायर की कीमत 2.78 लाख रुपये घटी
टोयोटा की लग्जरी एमपीवी वेलफायर की कीमत जीएसटी में कमी के बाद 2,78,000 रुपये तक घट जाएगी। टोयोटा वेलफ़ायर की एक्स शोरूम प्राइस 1.22 करोड़ रुपये से शुरू होकर 1.32 करोड़ रुपये तक हो जाएगी।
यह भी पढ़ें ; जन्मदिन पर सांवलियाजी के दरबार से पायलट ने छेड़ी नशे के खिलाफ जंग