ओबेन इलेक्ट्रिक का ‘मेगा फेस्टिव उत्सव’ लॉन्च, ई-बाइक पर ₹35,000 तक का फायदा

ओबेन इलेक्ट्रिक
ओबेन इलेक्ट्रिक

बेंगलुरु: भारत की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक ने त्योहारों के मौसम को देखते हुए ‘मेगा फेस्टिव उत्सव’ की शुरुआत की है। इस ऑफर के तहत, कंपनी की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक बाइक रोर ईजी सिग्मा और रोर ईजी पर ग्राहकों को ₹35,000 तक का लाभ और गारंटीड इनाम दिए जा रहे हैं। यह पहल प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को और अधिक किफायती बनाने के उद्देश्य से की गई है।

क्या हैं ऑफर?

इस फेस्टिव ऑफर के तहत ग्राहकों को कई फायदे मिलेंगे:

  • ₹20,000 का सीधा लाभ, जो कीमत में पहले से शामिल है।
  • ₹10,000 तक का अतिरिक्त कैशबैक।
  • हर खरीद पर एक पक्का गोल्ड कॉइन
  • एक लकी ग्राहक को आईफोन जीतने का मौका भी मिलेगा।

कंपनी का लक्ष्य

ओबेन इलेक्ट्रिक
ओबेन इलेक्ट्रिक

ओबेन इलेक्ट्रिक की फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने कहा कि ‘मेगा फेस्टिव उत्सव’ ग्राहकों को इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का बेहतरीन मौका दे रहा है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक वाहन अपनाएं, और यह ऑफर हमारी इस सोच को और मजबूत करता है।”

रोर ईजी सिग्मा और रोर ईजी की खासियत

हाल ही में लॉन्च हुई रोर ईजी सिग्मा कई एडवांस फीचर्स से लैस है, जैसे:

  • 175 किमी तक की रेंज।
  • 95 किमी/घंटा की टॉप स्पीड।
  • केवल 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड।
  • तीन राइड मोड और रिवर्स मोड
  • 5-इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले जिसमें नेविगेशन और स्मार्ट अलर्ट मिलते हैं।

वहीं, रोर ईजी तीन बैटरी विकल्पों – 2.6 kWh, 3.4 kWh और 4.4 kWh – के साथ आती है। रोर ईजी सीरीज की शुरुआती कीमत ₹99,999 (एक्स-शोरूम) है।

ग्राहक इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ओबेन इलेक्ट्रिक के नजदीकी शोरूम जा सकते हैं या अमेजन के माध्यम से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। कंपनी का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष के अंत तक अपने रिटेल नेटवर्क को 50+ शहरों में 150+ शोरूम तक बढ़ाना है।

यह भी पढ़े :राजनाथ सिंह ने महिला नौसेना अधिकारियों के ऐतिहासिक समुद्री अभियान को हरी झंडी दिखाई