ओबेन इलेक्ट्रिक ने भारत में बड़े विस्तार के साथ 50वां शोरूम खोला

ओबेन इलेक्ट्रिक
ओबेन इलेक्ट्रिक

बेंगलुरु : भारत की घरेलू और रिसर्च-बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में अपना 50वां शोरूम और सर्विस सेंटर शुरू किया है। इस नए विस्तार के साथ कंपनी का लक्ष्य है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरे देश में 150 से ज्यादा शोरूम और सर्विस सेंटर खोले जाएं।

ओबेन इलेक्ट्रिक
ओबेन इलेक्ट्रिक

कंपनी ने हाल ही में (आंध्र प्रदेश) के विशाखापट्टनम और गुंटूर, (झारखंड) के रांची, (मध्य प्रदेश) के जबलपुर, (उत्तर प्रदेश) के अलीगढ़ और उन्नाव, और (केरल) के पालक्काड में अपना विस्तार किया है। इसके साथ ही ओबेन इलेक्ट्रिक अब 15 राज्यों और 37 शहरों में अपनी मौजूदगी मजबूत कर चुकी है। यह तेज विस्तार कस्टमर्स की बढ़ती मांग के कारण हो रहा है। इसमें सबसे ज्यादा योगदान कंपनी की सबसे लोकप्रिय बाइक रोर ईजी और हाल ही में लॉन्च की गई रोर ईजी सिग्मा का है। यह नई पीढ़ी की कम्यूटर बाइक है, जिसे खास तौर पर आज के भारतीय राइडर्स के लिए बनाया गया है।

रोर ईजी सिग्मा को रोर ईजी की सफलता के आधार पर बनाया गया है जिसमें बेहतर परफॉर्मेंस, एडवांस टेक्नोलॉजी और डेली इस्तेमाल के लिए ज्यादा सुविधा दी गई है। यही वजह है कि यह मॉडल ओबेन इलेक्ट्रिक के पूरे देश में तेजी से बढ़ते नेटवर्क का एक बड़ा कारण बन रहा है।

ओबेन इलेक्ट्रिक
ओबेन इलेक्ट्रिक

इस मौके पर ओबेन इलेक्ट्रिक की फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने कहा, ‘हमारा 50वां डीलरशिप, पूरे भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सबके लिए आसान और सुलभ बनाने के विजन की ओर एक मजबूत कदम है। आंध्र प्रदेश क्लीन-मोबिलिटी को बढ़ावा देने पर जोर दे रहा है और हमारे लिए यह एक अहम बाजार है। विशाखापट्टनम में नया शोरूम खोलकर हमें इस प्रगति में योगदान करने पर गर्व है। अपनी इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग, हाई-परफॉर्मेंस प्रोडक्ट्स और कस्टमर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने पर ध्यान के साथ, हम भारत और दुनिया में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ओनरशिप के नए मानक तय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

यह भी पढ़े :एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने ग्राहकों के लिए वेलनेस बेनिफिट्स के साथ लॉन्च किया ‘ऑल-इन-वन एप’