- ओबेन इलेक्ट्रिक की रोर ईजी सिग्मा और रोर ईजी अब फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध
- ₹1.19 लाख से शुरू, बैटरी वारंटी 8 साल और 175 किमी तक रेंज
- नए अपग्रेडेड फीचर्स, TFT डिस्प्ले, रिवर्स मोड और तीन राइडिंग मोड्स
Oben Electric’s Roar EV Sigma : बेंगलुरु। भारत की घरेलू इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि उसकी नई जेनरेशन की प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक्स रोर ईजी सिग्मा और रोर ईजी अब फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होंगी। यह साझेदारी कंपनी के ऑनलाइन कारोबार को बढ़ावा देने और देशभर में ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने का हिस्सा है।
रोर ईजी सिग्मा की शुरुआती कीमत ₹1.29 लाख रखी गई है, जिसमें ₹17,000 का डिस्काउंट शामिल है। वहीं रोर ईजी ₹1.19 लाख की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जिस पर ₹20,000 का ऑफर मिल रहा है। कंपनी के मुताबिक, इन बाइक्स का डिजाइन खासतौर पर डेली राइड्स के लिए किया गया है, ताकि यूजर्स को परफॉर्मेंस और किफायत दोनों का संतुलन मिल सके।
ओबेन की फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने कहा कि फ्लिपकार्ट पर इन बाइक्स को लिस्ट करना कंपनी की “डायरेक्ट-टू-कस्टमर” स्ट्रैटेजी का हिस्सा है। अब ग्राहक आसानी से ऑनलाइन बुकिंग कर घर पर डिलीवरी पा सकते हैं। साथ ही, ओबेन के शोरूम और सर्विस नेटवर्क उन्हें ऑफलाइन सपोर्ट भी देंगे।
फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल्स) सुजीत अगाशे ने कहा कि यह साझेदारी ईवी मार्केट को और मजबूत बनाएगी। उनका कहना है कि कंपनी ग्राहकों को साफ, स्मार्ट और सस्टेनेबल ऑप्शन देने पर फोकस कर रही है।
नई रोर ईजी सिग्मा में 3.4 kWh और 4.4 kWh बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं। यह बाइक सिंगल चार्ज पर 175 किमी तक चल सकती है और 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है। इसमें इको, सिटी और हैवॉक जैसे तीन राइड मोड्स मिलते हैं। खास LFP बैटरी टेक्नोलॉजी इसे 50% ज्यादा हीट रेसिस्टेंट और दोगुनी लंबी लाइफ देती है।
यह भी पढ़े : स्पाइडर-मैन सेट पर घायल हुए टॉम हॉलैंड, शूटिंग अस्थायी रूप से रोकी गई
फीचर्स की बात करें तो इसमें रिवर्स मोड, 5-इंच का TFT कलर डिस्प्ले, नेविगेशन, रियल-टाइम अलर्ट, नई आरामदायक सीट और नया इलेक्ट्रिक रेड कलर दिया गया है।
कस्टमर्स के भरोसे के लिए कंपनी बैटरी पर 8 साल या 80,000 किमी की ट्रांसफरेबल वारंटी दे रही है। इसके अलावा 5 साल की डेटा कनेक्टिविटी और ओबेन ऐप का लाइफटाइम एक्सेस भी दिया जाएगा। फिलहाल कंपनी के 50+ शोरूम भारत में मौजूद हैं और इस साल के अंत तक 100+ शहरों में 150+ शोरूम का लक्ष्य रखा गया है।
कंपनी का मकसद है कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को शहरी राइडर्स के लिए पहली पसंद बनाया जाए और भारत को क्लीन मोबिलिटी की ओर आगे बढ़ाया जाए।