बेंगलुरु : दोपहिया और तिपहिया वाहन सेगमेंट में वैश्विक अग्रणी, टीवीएस मोटर कंपनी ने आज भारत के सबसे तेज़ हाइपर स्पोर्ट स्कूटर, TVS NTORQ 150 के लॉन्च की घोषणा की। यह 149.7cc रेस-ट्यून्ड इंजन द्वारा संचालित है और स्टील्थ एयरक्राफ्ट डिज़ाइन वाला यह स्कूटर उच्च प्रदर्शन, स्पोर्टी लुक और अत्याधुनिक तकनीक का संगम है जो नई पीढ़ी के राइडर्स को आकर्षित करेगा। इसकी विशेष शुरुआती कीमत 1,19,000 रुपये (एक्स-शोरूम, ऑल इंडिया) रखी गई है।
टीवीएस मोटर कंपनी के इंडिया 2W बिज़नेस के अध्यक्ष, गौरव गुप्ता ने कहा, “TVS में हम हमेशा नवाचार और ग्राहक-केंद्रित उत्पादों पर ध्यान देते हैं। NTORQ 150, रेसिंग-प्रेरित परफॉर्मेंस, एडवांस्ड कनेक्टिविटी और सेगमेंट-फर्स्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ उपभोक्ताओं को रोमांचित करेगा और ब्रांड को और मजबूत बनाएगा।” टीवीएस मोटर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (हेड कम्यूटर एवं ईवी बिज़नेस और हेड कॉर्पोरेट ब्रांड एवं मीडिया) अनिरुद्ध हलदर ने कहा, “नया TVS NTORQ 150, जेनरेशन Z की बदलती हाई-परफॉर्मेंस आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। भारत का पहला हाइपर स्पोर्ट स्कूटर – अपने हाइपर फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन, हाइपर ट्यून परफॉर्मेंस और हाइपर कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ – न केवल राइडर्स को रोमांचित करेगा बल्कि NTORQ ब्रांड को और मजबूत व विस्तारित भी करेगा।”
यह भी पढ़े :पीएनबी और राजस्थान सरकार के बीच ₹21,000 करोड़ के निवेश पर हुआ समझौता