बारिश के मौसम में मसालेदार खाने से बचें, ट्राई करें ये हेल्दी ऑप्शन्स

मसालेदार खाने
मसालेदार खाने

बारिश के सुहाने मौसम में हर किसी का मन कुछ चटपटा और टेस्टी खाने का होता है। ऐसे में, नासमझी के चलते कई लोग तला-भुना तो खा लेते हैं, लेकिन बाद में वेट लॉस पर पानी फिर जाता है और वजन भी बढऩे लगता है। बता दें, आपकी इस परेशानी का हल करने के लिहाज से यह आर्टिकल काफी मददगार साबित हो सकता है। यहां हम आपको मानसून क्रेविंग दूर करने के लिए 4 ऐसे हेल्दी ऑप्शन्स बताने जा रहे हैं, जो सेहत पर भी बुरा असर नहीं डालते हैं। बारिश खाने

चना चाट

चना चाट
चना चाट

काले चने से बनने वाली चाट मानसून की क्रेविंग तो दूर करती ही है, साथ ही यह वेट गेन भी नहीं होने देती है। बता दें, कि पोटेशियम, मैग्निशियम, विटामिन ए और फास्फोरस जैसे गुणों से भरपूर यह चाट सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इसके लिए आप एक कप पानी में चने को रातभर भीगने दीजिए और फिर अगले दिन इसमें प्याज, टमाटर, खीरा और नींबू डालकर मिलाएं।

झालमुड़ी

झालमुड़ी
झालमुड़ी

झालमुड़ी को भी मानसून के बेस्ट स्नैक्स में गिना जा सकता है। यह भूख को काबू में करने के साथ ही पाचन तंत्र के लिहाज से भी सुपाच्य होती है। इसके लिए आप मुरमुरे में उबले हुए आलू को छोटे टुकड़ों में काटकर डालें और फिर इसमें प्याज, टमाटर, खीरा, हरा धनिया और चाट मसाला एड करें। इसके बाद स्वादानुसार नमक डालें और हरी या लाल चटनी के साथ इसका मजा लें।

कॉर्न चाट

मार्केट में आजकल कॉर्न चाट भी खूब बेची जाती है। आप इसे आसानी से घर पर बनाकर खा सकते हैं, जो बारिश के मौसम में चटपटा खाने की क्रेविंग को दूर करेगा और शरीर को फाइबर की पर्याप्त मात्रा भी मिलेगी। कब्ज की समस्या में भी कॉर्न चाट एक अच्छा ऑप्शन है और इसे भी नींबू, नमक और मसालों के साथ प्याज, खीरा और टमाटर मिक्स करके तैयार किया जाता है। ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में भी यह काफी फायदेमंद होती है।

आलू चाट

बारिश के मौसम में कुछ टेस्टी और चटपटा खाने का मन हो, तो इसके लिए आलू चाट भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। आप आलू को स्लाइस करके इसे थोड़े से तेल में फ्राई करें या फिर इसे और ज्यादा हेल्दी बनाने के लिए एयर फ्रायर का इस्तेमाल करें। इसके बाद इसमें चाट मसाला, हरा धनिया, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च आदि एड करें और इसका लुत्फ उठाएं।

यह भी पढ़ें : ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां गिरफ्तार

Advertisement