एवॉन ने नया ब्रांड कैम्पेन- वॉच मी नाउ लॉन्च किया

नई पोडिशनिंग प्रस्तुत की, जो आज के एवॉन एवं महिलाओं का जीवन बेहतर बनाने के इसके उद्देश्य को प्रतिबिंबित करती है

ब्रांड की नई पहचान दुनिया के सभी बाजारों में एवॉन की 135वीं सालगिराह पर प्रस्तुत की जाएगी

ब्यूटी कंपनी एवॉन ने नया ब्रांड कैम्पेन, वॉच मी नाउ लॉन्च किया है। यह कैम्पेन लोगों को इस प्रतिष्ठित कंपनी के बारे में उनके दृष्टिकोण पर पुनर्विचार करने के लिए कह रहा है। एवॉन खूबसूरती अलग तरह से निखार कर महिलाओं का जीवन परिवर्तित करता आया है। अब यह अपनी पोडिशनिंग का विस्तार कर आज का एवॉन प्रदर्शित करेगा, जो अभिनव, साहसी व समावेशी ब्यूटी ब्रांड है।

एवॉन की 135वीं सालगिराह पर लॉन्च किया गया वॉच मी नाउ एवॉन की विरासत का प्रमाण है। यह एक उद्देश्य-संचालित कंपनी है, जो खूबसूरती की शक्ति का उपयोग कर लोगों को अपनी शर्तों पर आय अर्जित करने का अवसर देती है। यह एक सदी से ज्यादा समय से घरेलू हिंसा व स्तन कैंसर के खिलाफ सामाजिक प्रयासों में सहयोग कर रही है।

यह शोषितों की सफलता की खुशी मनाता है और एवॉन ब्रांड, इसके लोगों, कार्यों व उत्पादों के अनपेक्षित पक्षों पर प्रकाश डालता है। अपने उत्पादों के लिए एवॉन ब्रांड को 750 से ज्यादा पेटेंट एवं 300 अवार्ड मिल चुके हैं।

वॉच मी नाउ में नई विज़्युअल पहचान का समावेश है। एवॉन का लोगो अपडेट किया गया है। दशकों में पहली बार ज्यादा दृढ़ आवाज प्रस्तुत की गई है, जो आज ब्रांड के लाखों ब्यूटी एडवाईजर्स एवं ग्राहकों का प्रतिनिधित्व करती है। नया लोगो उत्पादों व ब्रोशर पर दिखाई देने लगा है। इसमें 1930 के ओरिजनल एवॉन लोगो के कव्र्स का संदर्भ लिया गया है, तथा महिला के चेहरे के कव्र्स के आधार पर नया कलर ग्रेडिएंट दिया गया है।

इस अवसर पर एंजेला क्रेतु, एवॉन सीईओ ने कहा कि वॉच मी नाउ एवॉन के लिए नए अध्याय की शुरुआत का संकेत है। एवॉन 135 सालों से खूबसूरती अलग तरह से निखार रहा है। अब हम रुकने वाले नहीं।

हम अब शुरुआत कर रहे हैं। हमने 135 सालों में संबंधों की शक्ति, सोशल सेलिंग के बारे में जो सीखा, उसका उपयोग हम आज के संदर्भ में कर रहे हैं। नए डिजिटल टूल्स का उपयोग कर रहे हैं, जो हमारे ब्यूटी एडवाईजर्स को अपने सोशल प्लेटफॉम्र्स पर लचीले तरीके से आय अर्जित करने में समर्थ बनाते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हम शोध, उत्पाद के विकास व लोगों में निवेश कर अभिनवता लाकर विकास करते रहेंगे, ताकि खूबसूरती सभी को प्राप्त हो सके। हम उन विषयों के बारे में बात कर परिवर्तन व सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करते रहेंगे, जो दुनिया की महिलाओं को प्रभावित करते हैं। अंतर इतना है कि हम यह ज्यादा उपयोगी, साहसी व भरोसेमंद तरीके से कर रहे हैं, ताकि एवॉन एवं हमारे व्यवसाय की वृद्धि हो सके।

स्वाति जैन, मार्केटिंग डायरेक्टर, एवॉन इंडिया ने कहा कि एवॉन महिलाओं को अपनी पहचान व अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने की स्वतंत्रता देने के लिए प्रतिबद्ध है। वॉच मी नाउ अभियान के द्वारा एवॉन खुद को एक डाइनामिक, साहसी, आधुनिक व समावेशी ब्यूटी कंपनी में परिवर्तित कर रही है। इसमें एक व्यक्ति का सफर दिखाया गया है, जो लैंगिक हिंसा एवं स्तन कैंसर जैसी समस्याओं के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देता है।

भारत में हम 2 दशकों से अधिक समय से महिलाओं को सशक्त बना रहे हैं और उन्हें आय के लचीले अवसर प्रदान कर रहे हैं। हमारे 80 प्रतिशत से अधिक विक्रेता, महिला हैं। उनमें से हर एक की एक कहानी है। वॉच मी नाउ अभियान ब्रांड को सर्वश्रेष्ठ रूप में प्रस्तुत करता है और इसे इस तरह स्थापित करता है, ताकि यह लोगों को आकर्षित कर सामूहिक समस्याओं को छू सके।

इसके अलावा, हमने एक डिजिटल फिल्म भी लॉन्च की तो उन महिलाओं की सच्ची कहानियां दिखाती है, जिन्होंने प्रयोगात्मक ज्ञान एवं पारस्परिक सहयोग से अपना जीवन बदला। दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में पाँच मिलियन प्रतिनिधियों के साथ एवॉन प्रतिनिधियों के ज्यादा सहयोग व डिजिटल टूल्स तथा नए पेटेंट-संचालित उत्पादों द्वारा अपनी अभिनवता एवं बिजनेस ट्राँसफॉर्मेशन को पिछले 12 महीनों से बढ़ा रहा है।