अजीम प्रेमजी बने दुनिया के तीसरे सबसे बड़े दानदाता, जैक डॉर्सी पहले नंबर पर

अजीम प्रेमजी, azim premji
अजीम प्रेमजी, azim premji

अजीम प्रेमजी ने भी कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है। अजीम प्रेमजी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल खोलकर दान दिया है।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई के लिए दुनियाभर के 80 अरबपतियों ने जमकर दान दिया है। विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने भी कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है। अजीम प्रेमजी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल खोलकर दान दिया है।

अजीम प्रेमजी ने भी कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है।

प्रेमजी दुनियाभर में सबसे ज्यादा दान दाने वाले लोगों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले नंबर पर ट्विटर के जैक डॉर्सी और दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉ ट के बिल गेट्स हैं। तीसरे नंबर पर भारत से एकमात्र अजीम प्रेमजी हैं। इन तीन लोगों ने दुनिया में सबसे ज्यादा दान दिया है।

अजीम प्रेमजी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल खोलकर दान दिया है।

फोर्स मैग्जीन के अनुसार, मार्च के बीच से वह निगाह रखे हुए हैं कि किस अरबपति ने कितनी राशि दान की है। अजीम प्रेमजी अभी तक 132 मिलियन डॉलर दाने दे चुके हैं। दुनियाभर के 2,095 अरबपतियों में से अधिकतर ने अभी दान नहीं किया है और अगर किया भी है तो इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

एयरटेल का जबरदस्त ऑफर, एक प्लान को पांच यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए लगातार ऑफर पेश करती रहती है। अब इस कड़ी में कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए खास प्लान की सीरीज बाजार में उतारी है, जिसका नाम ‘फैमिली पोस्टपेड प्लान’ है। यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ पर्याप्त डाटा और प्रीमियम एप्स की सब्सक्रिपशन मुफ्त में मिलेगी।

वहीं, इन प्लान का एक फायदा यह भी है कि परिवार के लोगों को अलग-अलग प्लान लेने की जरुरत नहीं होगी। फैमिली पोस्टपेड प्लान का यह सबसे सस्ता पैक है। इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 125 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे।