बाप विधायक जयकृष्ण पटेल रिश्वत मामले में हिरासत में

बाप विधायक जयकृष्ण पटेल
बाप विधायक जयकृष्ण पटेल

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रविवार को बागीदौरा (बांसवाड़ा) से भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के विधायक जयकृष्ण पटेल को रिश्वत मामले में जयपुर से हिरासत में लिया। एसीबी की टीम ने उन्हें उनके ज्योति नगर स्थित सरकारी आवास से पूछताछ के लिए डिटेन किया।

एसीबी के अनुसार विधायक पटेल पर एक निजी कंपनी से कार्य करवाने के एवज में ढाई करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। शिकायत मिलने के बाद ब्यूरो ने मामले का सत्यापन कर सर्विलांस पर निगरानी शुरू की। रविवार को ट्रैप कार्रवाई के दौरान पटेल का गनमैन कंपनी से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

ब्यूरो अधिकारियों ने विधायक पटेल से पूछताछ कर बयान दर्ज किए हैं। इस मामले में शाम को एसीबी महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी देंगे।

Advertisement