
शरीर से आने वाली भीनी-भीनी खुशबू नजदीकियां बढ़ाने का काम करती है, तो वहीं किसी भी तरह की बदबू इन नजदीकियों को दूरियों में बदलने का काम करती है। बॉडी ओडर फिजिकल इंटीमेसी को बढ़ाने का भी काम सकते हैं और घटाने का भी। सेक्सुअल सेटिस्फेक्शन में बॉडी ओडर बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। खुशबू न सिर्फ हमारे मूड को बेहतर बनाने का काम करती है, बल्कि इसका कनेक्शन हमारी मेमोरी से भी है। पार्टनर की खुशबू साथ बिताए गए खूबसूरत लम्हों की याद दिलाती है। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे रिलेशनशिप में खुशबू का रोल। इसलिए इस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। हाइजीन की कमी शरीर से आने वाली बदबू की सबसे बड़ी वजह होती है। इसके अलावा हार्मोन्स में होने वाले बदलावों के चलते भी शरीर से बदबू आ सकती है। आज हम ऐसे ही कुछ ओडर की बात करेंगे, जो आम हैं, लेकिन इन्हें इग्नोर करने की गलती बिल्कुल भी न करें। बदबू नजदीकियां
मुंह से आने वाली बदबू

मुंह से आने वाली बदबू को चाहकर भी इग्नोर नहीं किया जा सकता। ये बदबू पर्सनल ही नहीं, प्रोफेशनल लाइफ में भी शर्मिंदगी की वजह बन सकती है। पायरिया मुंह से आने वाली बदबू की एक वजह हो सकता है, लेकिन आमतौर पर साफ-सफाई की कमी से ये प्रॉब्लम होती है। किस रोमांस का फस्र्ट स्टेप होता है और सांसों की बदबू पार्टनर का मूड खराब कर सकती है।
पैरों से आने वाली बदबू

कुछ लोगों के पैरों से अजीब सी बदबू आती है। अगर वो जूते निकालकर कहीं बैठ जाएं, तो आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो जाता है। इंटीमेट के पलों में पैरों से आने वाली बदबू चाहकर भी आप दोनों को करीब नहीं ला पाती और धीरे-धीरे रिलेशनशिप में रोमांस गायब होने लगता है।
बगल से आने वाली बदबू
कुछ-कुछ लोगों से पसीने की ऐसी गंदी बदबू आती है कि उनसे पास बैठना दूभर हो जाता है। अगर आपके पसीने से भी बहुत ज्यादा बदबू आती है, तो ये आपके रिलेशनशिप से उन खास पलों को छीन सकता है। नियमित तौर पर नहाना, डिओडरेंट या परफ्यूम्स का इस्तेमाल करने से बदबू को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है।
बालों से आने वाली बदबू
गर्मी, पसीने के चलते स्किन के साथ बाल भी चिपचिपे हो सकते हैं और नियमित तौर पर बालों की सफाई न करने से एक अजीब तरह की दुर्गंध आने लगती है। ये बदबू पार्टनर को आपके करीब आने से रोकती है।
प्राइवेट पाट्र्स से आने वाली बदबू
इसकी दुर्गंध को झेल पाना बहुत ही मुश्किल है और इससे चलते पार्टनर इंटीमेट पलों के बारे में सोच ही नहीं पाता। इसकी भी सबसे बड़ी वजह हाइजीन की कमी है। शरीर के साथ-साथ इस हिस्से की भी साफ-सफाई बहुत जरूरी है। इसके अलावा अंडरगार्मेंट्स को भी साफ रखें और कॉटन फ्रैबिक्स वाले अंडरगार्मेंट्स चुनें। जो बदबू को कंट्रोल करने में काफी मददगार होते हैं।
यह भी पढ़ें : मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने जीता कांस्य पदक