बदरीनाथ को मिनी स्मार्ट, स्प्रिचुअल सिटी के रूप में विकसित किया जाए: प्रधानमंत्री

The Prime Minister Narendra Modi
The Prime Minister Narendra Modi

प्रधानमंत्री ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में भी ली अद्यतन जानकारी

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से बुधवार को बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। साथ ही श्री केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, सचिव दिलीप जावलकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने निर्देश दिये पौराणिक और आध्यात्मिक महत्व बना रहे

प्रधानमंत्री ने निर्देश दिये कि बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि वहां का पौराणिक और आध्यात्मिक महत्व बना रहे। मिनी स्मार्ट, स्प्रिचुअल सिटी के रूप में विकसित किया जाए। होम स्टे भी विकसित जा सकते हैं।

निकटवर्ती अन्य आध्यात्मिक स्थलों को भी इससे जोड़ा जाए। बदरीनाथ धाम के प्रवेश स्थल पर विशेष लाइटिंग की व्यवस्था हो, जो आध्यात्मिक वातावरण के अनुरूप हो। बदरीनाथ का मास्टर प्लान का स्वरूप पर्यटन पर आधारित न हो बल्कि पूर्ण रूप से अध्यात्मिक हो। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की।