संकट में बजरंग दल : कर्नाटक के बाद छत्तीसगढ़ में भी लगेगा प्रतिबंध?

बजरंग दल
बजरंग दल

पढि़ए सीएम भूपेश बघेल का अहम बयान

नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव और इसी साल राजस्थान में होने चुनाव को देखते हुए देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। कर्नाटक में एक ओर जहां भाजपा ने मुस्लिम्स को आरक्षण पर प्रतिबंध लगाने का वादा कर डाला है वहीं, कांगे्रस ने मुस्लिमों को लुभाने के लिए बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से खबर आ रही है कि छग की भूपेश बघेल सरकार बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा सकती है।

जरूरत पड़ी तो सोचेंगे : भूपेश बघेल

भूपेश बघेल
भूपेश बघेल

सीएम बघेल से छत्तीसगढ़ में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के विचार पर एक सवाल पूछा गया। इस पर बघेल ने कहा, ‘यहां बजरंगियों ने जो गड़बड़ की है, उसको हम लोगों ने ठीक कर दिया है। जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल पर बैन लगाने का सोचेंगे। अभी कर्नाटक की समस्या के हिसाब से वहां बैन करने की बात कही गई है।’

पीएफआई की बजरंग दल से तुलना

गौरतलब है कि कांग्रेस ने मंगलवार को घोषणापत्र जारी करते हुए बजरंग दल की प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से तुलना की। कांग्रेस ने कहा कि सत्ता में आने पर इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। साथ ही वादा किया गया है कि प्रदेश में जाति एवं धर्म के आधार पर नफरत फैलाने वाले पीएफआई व ऐसे अन्य संगठनों के खिलाफ भी प्रतिबंध लगाने समेत निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : मिलिए पंकज और राधिका ओसवाल से, जिन्होंने दुनिया का सबसे महंगा घर खरीदा है