पटाखे चलाने और ड्रोन उड़ाने पर लगा बैन लगा

बैन
बैन

जयपुर। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जयपुर पुलिस प्रशासन ने भी शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करना शुरू कर दिया हैं। जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने एक आदेश जारी करते हुए जयपर शहर में पटाखे चलाने और ड्रोन उड़ाने पर बैन लगा दिया गया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर की ओर से शहर के सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहें। सुरक्षा बनाए रखें।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर लॉ एंडर डॉ.रामेश्वर सिंह ने शुक्रवार देर रात को एक आदेश जारी किया है कि जयपुर सिटी में 9 जून 2025 तक सभी प्रकार के ड्रोन उड़ने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की आतिशबाजी पर भी पूर्णतया रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इस समय राजस्थान के बॉर्डर में तनाव है। ऐसे में हम लोगों को भी जागरुक रहने की जरूरत है। ऐसा कोई काम न करें, जिससे किसी को परेशानी हो। जो हमारी सुरक्षा के लिए खतरा हो।

इसके अलावा जयपुर शहर में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निगरानी की जाए। संदिग्ध प्रतीत होने वाले नागरिकों की जांच,सर्वे और वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से किया जाए। यदि किसी व्यक्ति के दस्तावेज या पहचान में कोई गड़बड़ी पाई जाती है। उसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए।

Advertisement