बेंगलोर एसोसिएशन ने आयोजित किया भव्य चिकित्सा शिविर

बैंगलोर। जोधपुर एसोसिएशन, बैंगलोर की तरफ से 21 दिसंबर को जोधपुर में मेघा नेत्र चिकित्सा शिविर और एम्बुलेन्स लोकार्पण समारोह पी जी महाविद्यालय के भव्य सभागार में आयोजित किया गया। शिविर के लाभार्थी जोधपुर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक व्यास,सुशील व्यास थे और उनके पिता स्व.जे के व्यास की पुण्य स्मृति में कमला व्यास परिवार ही प्रायोजक थे।

 

बंगलोर प्रोजेक्ट दृष्टि टीम और डॉ. नरपत सा सोलंकी, हमारी कार्यकारिणी, दानदाताओ और जोधपुर की चक्षु चिकित्सा सेवा समिति के सहयोग से मेघा शिविर और लोकार्पण का आयोजन सानंद सुसम्पन्न हुआ। आज करीब 800 लोगो ने शिविर का लाभ उठाया। विशेष रूप से आज जोधपुर एसोसिएशन की तरफ से जोधपुर की जानी मानी सेवाभावी संस्था मां अन्नपूर्णा सेवा क्षेत्र एवं पर्यावरण समिति को सुसज्जित आधुनिक एम्बुलेंस भेंट स्वरूप प्रदान की गई।

 

मंत्री सज्जन राज मेहता ने बताया कि इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति पी एस भाटी ने फरमाया कि उपस्थित सभी भविष्य के वकील और बंधु जोधपुर एसोसिएशन, बैंगलोर से प्रेरणा ले कि जन्मभूमि के प्रति आसक्ति क्या मायने रखती है। सामाजिक क्षेत्र में जितनी आहुति हम दे कम है पर परहित की भावना सर्वोपरि हैं। जोधपुर की लोकप्रिय विधायिका सूर्यकांता व्यास ने बताया कि नथावत व्यास परिवार की सेवाएं सदा अनुकरणीय रही हैं तथा शिक्षा के क्षेत्र में भी सेवाएं अनुमोदनीय हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बलवंत मांडा ने पक्षु चिकित्सा सेवा समिति, जोधपुर एसोसिएशन, बैंगलोर और प्रोजेक्ट दृष्टि टीम के द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में की जा रही सेवाओ को मुक्त कंठ से सराहा। पी जी महाविद्यालय के प्रोफेसर पी एम जोशी ने सभी का भावभीना स्वागत किया तथा स्व. जे के व्यास के सहयोग तथा सभी संस्थाओं के सहकार की प्रशंसा की।

 

अन्नपूर्णा के लालचंद बोहरा ने बताया कि इस एम्बुलेंस को स्थानीय स्तर पर नि:शुल्क तथा बाहर गांव जैसे अहमदाबाद या जयपुर के लिए रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। प्रोजेक्ट दृष्टि के डॉ नरपत सोलंकी ने बताया कि अगले सप्ताह उनकी टीम राजस्थान की कई संस्थाओं के साथ समन्वय कर कई गांवों में हजारो रोगियों का परीक्षण करेगीं। प्रोजेक्ट दृष्टि ने बंगलोर से पधारे संस्था के कार्यकर्ताओं का बहुमान भी किया ।

जोधपुर एसोसिएशन बैंगलोर के अध्यक्ष अशोक व्यास ने अभिनंदन करते हुए अन्नपुर्णा संस्था के कार्यकलापो की अनुमोदना की और उनके सत्कार्यो को देखते हुए एम्बुलेंस भेंट की । मानद मंत्री सज्जन राज मेहता ने जोधपुर एसोसिएशन , बैंगलोर की तरफ से किये जायें सत्कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया। कर्मभूमि और जन्मभूमि के बीच परस्पर समन्वय और स्नेह का माध्यम हैं जोधपुर एसोसिएशन । उन्होंने प्रोजेक्ट दृष्टि, चक्षु चिकित्सा सेवा समिति, अन्नपूर्णा, होटल प्रतीक, पी जी महाविद्यालय , सभी दानदाताओ तथा अतिथियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया ।

 

मंचासीन जोधपुर एसोसिएशन के संरक्षक पदम राज मेहता को भी सम्मानित किया गया। संरक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंघी, पदम राज मेहता, सहमंत्री चेतन भण्डारी, पूर्व मंत्री कैलाश भन्साली, चम्पालाल बाफना, रवि भण्डारी, महावीर राज सिंघवी, श्रीपाल मेहता का भी कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग रहा। पूरे दिन शिविर की गतिविधियों की चहल पहल रही तथा पीजी महाविद्यालय, अन्नपूर्णा संस्था के कार्यकर्ता मुस्तेदी से कारवाई को अंजाम दे रहे थे। पूर्व मंत्री कैलाश भन्साली ने आभार ज्ञापित किया।