
जयपुर। राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, उत्तर क्षेत्र द्वारा जोधपुर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति जयपुर को वित्तीय वर्ष 2022-23 के उत्कृष्ट राजभाषा कार्यनिष्पादन के लिए द्वितीय पुरस्कार से राज्यपाल कलराज मिश्र और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र ने बैंक नराकास जयपुर के उपाध्यक्ष व बैंक ऑफ़ बड़ौदा जयपुर अंचल के उप अंचल प्रमुख सुधांशु शेखर खमारी ने पुरस्कार प्रदान किया। समिति के सदस्य सचिव सोमेन्द्र यादव ने प्रमाण-पत्र प्राप्त किया।
इस अवसर पर जोधपुर क्षेत्रीय प्रमुख दिवाकर झा भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने किया एसएमएस अस्पताल का औचक निरीक्षण