बैंक ऑफ बड़ौदा, जयपुर क्षेत्र द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अन्तर्गत ऋण वितरण समारोह का आयोजन

जयपुर। स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर बनाने की प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना “प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना” के अन्तर्गत बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा, जयपुर क्षेत्र द्वारा एसएफ़एस मानसरोवर शाखा परिसर में ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत कर रहे दीपक नंदी, निदेशक एवं विशिष्ट सचिव, स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान सरकार ने स्वावलंबन की राह पर चलने वाले प्रगतिशील स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे।

नंदी ने स्ट्रीट वेंडर्स के व्यापार को सुगम बनाने पर केन्द्रित इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में बैंक ऑफ बड़ौदा की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि बैंक इस दिशा में बहुत अच्छा कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, जयपुर अंचल श्री महेंद्र सिंह महनोत ने कहा कि कोरोनाकाल में भी निर्भीक होकर आमजन को जरूरी सामग्री पहुंचाने में स्ट्रीट वेंडर्स कोरोना योद्धा बनकर उभरे हैं।

ऐसे में उनके आत्मनिर्भरता के प्रयासों को वित्तपोषित कर बैंककर्मी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख, जयपुर क्षेत्र श्री संतोष कुमार बंसल ने बताया कि बैंक द्वारा इस अभियान के माध्यम से अभी तक 1587 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान उप महाप्रबंधक एवं उप अंचल प्रमुख श्री योगेश अग्रवाल, सहायक महाप्रबंधक (एसएलबीसी) सी पी अग्रवाल, आरबीडीएम गोपाल लाल बलाई, शाखा प्रमुख अजीत जैन भी उपस्थित रहे।