बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

बैंक ऑफ़ बड़ौदा
बैंक ऑफ़ बड़ौदा

जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस (05 जून) के उपलक्ष्य पर दिनांक 05.06.2024 को हर्षदकुमार सोलंकी, महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, बृजमोहन मीना, उप महाप्रबंधक (अनुपालन एवं आश्‍वासन), आर.के.मीना, उप महाप्रबंधक (व्‍यवसाय विकास), दीपक कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख, रामावतार पालीवाल, सहायक महाप्रबंधक एवं रजनीकांत कुम्पावत, उप क्षेत्रीय प्रमुख व सुनीता गुप्ता, निदेशक, राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा एवं अन्य स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में बैंक ऑफ़ बड़ौदा, अचंल कार्यालय, जयपुर एवं क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस सामूहिक रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा, अचंल कार्यालय, जयपुर एवं क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर द्वारा बड़ौदा स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जयपुर, राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा एवं बड़ौदा भवन परिसर में पौधारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हर्षदकुमार सोलंकी महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख ने उपस्थित सभी सदस्यों सभी को पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि पहला सुख निरोगी काया दूसरा सुख धन और माया है किन्तु आज हम शारीरिक रूप से सुखी नहीं रह गए हैं इसका सबसे बड़ा कारण हमारा खराब पर्यावरण है। पर्यावरण को बचाने हेतु इस साल, हमारा मुख्य ध्यान पौधरोपण की ओर है। पौधरोपण एक ऐसा उपाय है जिससे हम अपने पर्यावरण को स्वस्थ और संतुलित रख सकते हैं।

पौधरोपण से न केवल हम वातावरणिक प्रदूषण को कम कर सकते हैं, बल्कि हम वन्यजीवों के लिए आवास स्थल भी उपलब्ध करा सकते हैं। 05 जून के महत्वपूर्ण दिन पर, हम सभी को यह अवसर मिलता है कि हम अपने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखें और उसके संरक्षण में योगदान करें। उन्होंने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि आज के दिन कम से कम दो पेड़ अवश्य लगाएं।