
जयपुर । कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सावधानी ही एक मात्र उपाय है इन सावधानियों को ध्यान में रखते हुए कोरोना वारीयर्स को दिनांक 20.04.2020 को बैंक ऑफ बड़ौदा, महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख महेंद्र एस. महनोत के करकमलों द्वारा अतिरिक्त महानिदेशक (होमगार्ड) , जयपुर अमृत कलश (आईपीएस) , उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख प्रदीप कुमार बाफना के करकमलों द्वारा पुलिस महानिरीक्षक (होमगार्ड), जयपुर बी. एल. मीना (आईपीएस) को 1500 मास्क भेंट किए।
बैंक ऑफ बड़ौदा, द्वारा पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड जयपुर बी एल मीना को 1500 मास्क भेंट किए।
इस अवसर पर उप महाप्रबन्धक एवं उप अंचल प्रमुख योगेश अग्रवाल, एसएलबीसी प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक सी. पी. अग्रवाल, उप क्षेत्रीय प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक विनोद मोंगा (प्रथम), उप क्षेत्रीय प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक सुबोध दी इनामदार (द्वितीय) एवं कमांडेंट स्वाती शर्मा (होमगार्ड) भी उपस्थित रहें।
बैंक ऑफ बड़ौदा महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख महेंद्र एस महनोत के करकमलों द्वारा
इन मास्क को बड़ौदा आर. सेटी के डायरेक्टर हीरालाल मीणा के प्रयासों से विभिन्न प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाया गया।
यह भी पढ़ें-बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों से करवाया सोशल डिस्टेंस का पालन
बैंक ऑफ बड़ौदा कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में सरकार की हर संभव प्रयास करेंगी।