
बैंक ने इससे पहले जून में नीतिगत रेपो दर में कमी के पश्चात् अपने गृह ऋण की दर 8.00% से घटाकर 7.50% कर दी थी
मुंबई: भारत के बड़े सरकारी बैंकों में से एक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपने गृह ऋण की ब्याज दरें एक बार फिर कम कर दी हैं। तत्काल प्रभाव से लागू इस दर के बाद अब गृह ऋण सिर्फ 7.45% वार्षिक ब्याज दर पर मिलेगा और कोई प्रोसेसिंग शुल्क भी नहीं लगाया जाएगा । यह कदम बैंक की अपने गृह ऋण उधारकर्ताओं के लिए गृह ऋण को अधिक किफायती बनाने तथा ऋण वृद्धि को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यह नवीनतम दर कटौती, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा पॉलिसी दरों में कमी किए जाने के पश्चात् जून में बैंक द्वारा अपने गृह ऋण ब्याज दरों में की गई कटौती के बाद 8.00% प्रति वर्ष से घटाकर 7.50% प्रति वर्ष किए जाने के बाद की गई है।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक संजय मुदालियर ने इस अवसर पर कहा, “हम हमेशा से घर के स्वामित्व को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करते रहे हैं। गृह ऋण की ब्याज दरों में यह नई कटौती ग्राहकों के सपनों को पूरा करने और ऋण की मांग बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा लगातार बदलती मौद्रिक नीति के हिसाब से अपनी कार्यनीति बना रहा है ताकि ग्राहकों को ब्याज दरों में कमी का तुरंत लाभ मिले और साथ ही अर्थव्यवस्था में भी तेजी आए।’’
बड़ौदा के गृह ऋण के लिए अब डिजिटल तरीके से भी आसानी से आवेदन किया जा सकता है। आप बैंक की वेबसाइट या अपनी नज़दीकी बड़ौदा शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :डी. गुकेश ने फिर दी मैग्नस कार्लसन को मात, ग्रैंड चेस टूर रैपिड 2025 में शीर्ष पर पहुंचे