बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बचत खातों में न्यूनतम शेषराशि न रखने पर लगने वाले शुल्क किए माफ

बैंक ऑफ़ बड़ौदा
बैंक ऑफ़ बड़ौदा

मुंबई : देश में सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में से एक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने ग्राहकों को राहत देते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। बैंक ने 1 जुलाई 2025 से सभी सामान्य बचत खातों (स्टैंडर्ड सेविंग्स अकाउंट्स) में मासिक औसत शेषराशि बरकरार न रखने पर लगने वाले शुल्क को पूरी तरह से माफ कर दिया है। इस पहल के जरिए बैंक ने अपने ग्राहकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।

इस निर्णय से अब ग्राहकों को अपने बचत खाते में न्यूनतम औसत शेषराशि नहीं बनाए रखने पर कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि, यह छूट प्रीमियम बचत खाता योजनाओं पर लागू नहीं होगी।

बीना वाहिद, कार्यपालक निदेशक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने कहा, “न्यूनतम बैलेंस शुल्क हटाना हमारे ग्राहकों के प्रति बैंक ऑफ़ बड़ौदा की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसका उद्देश्य सभी के लिए बैंकिंग को और अधिक सुलभ बनाना है। यह कदम ग्राहकों को समावेशी और मूल्य-आधारित बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने की दिशा में हमारे बैंक द्वारा किए जा रहे प्रयासों को और गति प्रदान करेगा।”

यह भी पढ़े :देवनानी ने नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा को जन्मदिवस पर दी शुभकामनाएं