
बाड़मेर युवा रत्न सम्मान सराहनीय पहल है: विधायक जैन
रोज स्थानीय प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय महावीर नगर में बाड़मेर युवा रत्न समारोह के बैनर का विमोचन बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, ब्रहमा कुमारी संस्थान की प्रमुख बीके बबिता दीदी, वाल्सल्य सेवा केन्द्र प्रमुख साध्वी सत्यसिद्धा, टीम बाडमेर के संरक्षक शिक्षाविद् डाॅ. बीडी तातेड़, बाड़मेर ग्रामीण उप प्रधान छोटू सिंह पंवार, टीम बाड़मेर अध्यक्ष सुरेश जाटोल, सलाहकार एड़वोकेट मुकेश जैन, महामंत्री अबरार मोहम्मद द्वारा किया गया।
इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि टीम बाड़मेर की ओर से आयोजित होने वाला बाड़मेर युवा रत्न सम्मान समारोह एक सराहनीय पहल है। ऐसे आयोजन को सफल बनाना हम सभी का दायित्व है। ऐसे आयोजनों से ही युवाओं को सामाजिक सरोकार के उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि टीम बाड़मेर वास्तव में राजनितिक से परे सामाजिक सरोकार व समाजोंत्थान के प्रति निष्ठापूर्ण कार्य कर रही है। टीम के सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र है।
इस दौरान टीम बाड़मेर के संरक्षक शिक्षाविद डाॅ. बीडी तातेड़ ने आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि टीम बाड़मेर द्वारा सदैव मानव सरोकार के कार्यों में अपनी अग्रीणीय भूमिका निभाई है और आगे भी ऐसे कार्य जारी रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी हरीश जांगिड़ ने बताया कि टीम बाड़मेर की ओर से 15 जनवरी को भगवान महावीर टाउन हाॅल में बाड़मेर युवा रत्न सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर रहेगी।
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन डाॅ. आनन्द जे थोरी ने किया वहीं धन्यवाद टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल ने व्यक्त किया। इस दौरान टीम बाड़मेर के सलाहकार गोपी किशन शर्मा, उपाध्यक्ष तारा चैधरी, रेखा दातवानी, प्रेम परिहार, मिड़िया प्रवक्ता धर्मेन्द्र फुलवारियां, युवा सरपंच जीत परमार, खेतसिंह सुथार, जितेन्द्र जाटोल, तुलसीदास जाटोल, भूपेन्द्र सारण, चमनलाल कुमावत, स्वरूप पंवार, बिहारी पंवार, डाॅ. राधा रामावत, शेरसिंह भूरटिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलोतिया मैं छात्राओं को साइकिल वितरित करते हुए