
बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तुरंत ही उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बप्पी लहरी के संक्रमित होने की जानकारी उनकी बेटी रीमा ने एक स्टेटमेंट जारी कर दी थी।
उनकी फैमिली ने बीते कुछ दिनों में बप्पी लहरी के टच में आए सभी लोगों से अपना एहतियातन कोविड-19 टेस्ट कराने का आग्रह भी किया है। वहीं अब बप्पी लहरी के बेटे बप्पा ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है।

बप्पी लहरी के संक्रमित आने के बाद उनके बेटे बप्पा लॉस एंजिल्स से मुंबई लौट आए हैं। हालांकि, वे अपने पिता से मिल नहीं पाएंगे। एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बप्पा ने कहा, मेरे पापा अब ठीक हैं।
लेकिन, वे आईसीयू में भर्ती हैं। उन्हें बुधवार को कोरोना संक्रमण हुआ था। लेकिन चिंता का कारण यह है कि उन्हें पहले से ही फेफड़ों की परेशानी है। वे ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन हम उनसे मिल नहीं सकते।
यह भी पढ़ें-तमिलनाडु में मतदान से पहले सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा