टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं बापू, दर्ज है यह रिकॉर्ड

vaibhav gehlot
cricket

टीम इंडिया ओर क्रिकेट को चाहने वाली युवा पीढ़ी आज के दौर के हर क्रिकेटर को जानती है। जबकि कुछ ऐसे भी भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपनी बहतरीन परफोर्मेंस से इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया है। ऐसा ही एक बापू नाडकर्णी। नासिक में जन्मे बापू नाडकर्णी बहतरीन ऑलराउंडर माने जाते थे। आज उनकी 87वीं जयंती है।

टीम इंडिया के बहतरीन ऑलराउंडर थे बापू

बापू ने भारत की ओर से 41 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले थे। वहीं 191 फसर््ट क्लास मैच खेले। बापू नाडकर्णी को आज भी लगातार 21 मेडन ओवर फेंकने के लिए याद किया जाता है, जिसे आज तक कोई और गेंदबाज नहीं कर पाया।

चेन्नई (तब मद्रास) टेस्ट मैच में उनका गेंदबाजी स्कोर 32-27-5-0 था। उन्होंने 131 गेंदे लगातार डॉट (बिना रन बनाए)फेंकी थी यानी इन गेंदों पर कोई भी रन नहीं बना था।

बापू ने पहली पारी में सिर्फ 0.15 की दर से रन दिए थे, क्रिकेट में जबसे एक ओवर में 6 गेंदे फेंकी जाने लगीं उसके बाद से लेकर आज तक कोई भी दूसरा गेंदबाज इस करिश्मे को दोहरा नहीं सका है। 54 साल से ये रिकॉर्ड बापू के नाम पर ही दर्ज है।