बराला अस्पताल और अफोर्डप्लान स्वस्थ ने जयपुर में पहला हेल्थकेयर बचत कार्ड जारी किया

जयपुर । बराला अस्पताल और अफोर्डप्लान स्वस्थ ने जयपुरवासियों को इस नए साल से हेल्थकेयर बचत कार्ड के माध्यम से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का बीड़ा उठाया है। अफोर्डप्लान स्वस्थ कार्ड बराला हॉस्पिटल के मरीज एवं परिजनों को वित्तीय लाभ एवं स्वास्थ्य सेवा विकल्पों को प्रदान करने के साथ अस्पताल की सभी सेवाओं तक सुविधाजनक पहुंच प्रदान करता है।

बराला हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. हनुमान बराला के अनुसार, बराला अस्पताल एवं अफोर्डप्लान स्वस्थ संयुक्त रूप से विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं जो केवल बड़े महानगरों में ही उपलब्ध होती थी, व आम आदमी की पहुंच से बाहर हुआ करती थी, उन सभी उच्चतम चिकित्सा सेवाओं को न्यूनतम दरों पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। अफोर्डप्लान स्वस्थ कार्ड धारकों को अपने मेडिकल बिल को कम करने एवं अपने स्वास्थ संबंधी अनुभव को बदलने में काफी मदद मिलेगी। इसमें ओपीडी सेवाओ, भर्ती मरीजों, चिकित्सा जाँच, दवाओं के भुगतान में छूट के साथ कार्ड धारक के नाम से दुर्घटना बीमा एवं 0 प्रतिशत ब्याज दर पर मेडिकल लोन की सुविधा उपलब्ध है।

अफोर्डप्लान स्वस्थ ने पहले ही दिल्ली, बेंगलुरु एवं मुंबई के कई अस्पतालों के साथ भागीदारी की है जिससे चिकित्सा खर्च को कम करके कार्ड धारकों को वित्तीय लाभ मिला है। स्वस्थ एक डिजिटल वालेट के साथ येस बैंक द्वारा संचालित प्रीपेड कार्ड है जो ओपीडी सेवा, चिकित्सा जाँच, दवाओं की खरीद और सभी भर्ती मरीजों के इलाज के चिकित्सा खर्च को कम करने के साथ साथ एक आसान भुगतान विकल्प देता है। यह आपातकालीन इलाज के लिए 0 प्रतिशत ब्याज दर पर मेडिकल लोन बचत योजना और दुर्घटना बीमा भी प्रदान करता है। चिप वाला ये कार्ड तुरन्त कैशबैक और अस्पताल द्वारा दी गई छूट का लाभ भी प्रदान करता है।