सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बारामुला में मुठभेड़, एक जवान घायल, एक आतंकी मार गिराया

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने एक आतंकी को मार गिराया है। मुठभेड़ में सेना का एक अधिकारी घायल हो गया है। घायल अधिकारी को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुरक्षाबलों को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के पट्टन के यादीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सेना की 29-आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स), एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की।

आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की और एक आतंकी को मार गिराने में सफलता पाई। मारे गए आतंकी की अभी शिनाख्त नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें-आर्मी चीफ नरवणे चीन विवाद पर बोले-हमारे जवान हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार

सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल वाले इलाके के नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। गोलाबारी जारी है। इस ऑपरेशन के दौरान एक अधिकारी घायल हो गया था जिनकी हालत अब स्थिर है। उधर, सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम की ओर से ऑपरेशन जारी है।