राजस्थान में और बरसेंगे बरखा, 10 जिलों के लिए रेड-ऑरेंज अलर्ट

राजस्थान में भारी बारिश
राजस्थान में भारी बारिश

जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश अगले दो दिन जारी रहेगी। आज राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पांच में ऑरेंज अलर्ट है। इन इलाकों में 150 से 200 एमएम तक बारिश होने की संभावना है। इनके अलावा 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की इस चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने आज जयपुर, करौली, दौसा, टोंक और कोटा के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। उधर, भाजपा नेता और विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मंगलवार को बारिश के बाद बिगड़े हालातों का जायजा लिया। करौली जिले के करणपुर थाना इलाके में अमरापुर के मावाई नाले में सोमवार को तीन युवक बह गए। एक युवक ने तैरकर जान बचाई। जबकि दोनों युवकों का अभी तक सुराग नहीं लगा है। भारी बारिश के कारण राजस्थान में 2 दिन में 26 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं। राजस्थान अलर्ट

जयपुर, करौली, दौसा, भरतपुर में हालात ज्यादा बिगड़े

करौली
करौली

बीते 48 घंटे में तेज बारिश से तीन जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। इनमें राजधानी जयपुर भी शामिल है। मंगलवार सुबह से यहां बारिश का दौर धीमा जरूर हुआ है, लेकिन हालात अब भी खराब हैं। कई कॉलोनियों में अब भी पानी भरा है।करौली जिले में तो कई गांवों से अब भी संपर्क टूटा हुआ है। जयपुर सहित पांच जिलों में तेज बरसात के कारण बीते 2 दिन में 26 से ज्यादा लोगों की जान गई है।

टोंक में सबसे ज्यादा बारिश

टोंक
टोंक

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात टोंक के दूनी में 170 एमएम दर्ज हुई। वहीं, टोंक के ही देवली स्थित मोती सागर पर 110, निवाई में 107, मांसी बांध पर 132, उनियारा में 73, बूंदी के नैनवां में 161 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। जयपुर के सांगानेर में 99, माधोराजपुरा में 97, तूंगा में 85, सीकर के पलसाना में 49, करौली के पांचना बांध में 85, दौसा के लालसोट में 52, अलवर में 70, मालाखेड़ा में 75 एमएम समेत अन्य कई जिलों में 2 इंच या उससे ज्यादा बरसात दर्ज हुई।

यह भी पढ़ें : डल झील में निकली तिरंगा यात्रा