बायर्न म्यूनिख ने रचा इतिहास, 12 महीन में छठा खिताब जीता

जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने इतिहास रच दिया। उन्होंने फीफा क्लब वल्र्ड कप अपने नाम कर लिया। यह 12 महीने में उनका छठा खिताब रहा। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह इतिहास की दूसरी टीम बन गई है।

इससे पहले स्पेनिश क्लब बार्सिलोना 2009 में यह उपलब्धि हासिल कर चुका है। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी बार्सिलोना से ही खेलते हैं।

बायर्न ने वल्र्ड कप के फाइनल में मैक्सिको के क्लब टाइग्रेस यूएएनएल को 1-0 से शिकस्त दी। मैच में अकेला गोल बेंजामिन पवर्ड ने 59वें मिनट में किया। मैच में बायर्न के पास सबसे ज्यादा 56 प्रतिशत पजेशन रहा। पास भी इसी टीम ने सबसे ज्यादा 556 किए।

बायर्न के स्टार स्ट्राइक रॉबर्त लेवानदॉस्की को गोल्डन बॉल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। वे पिछले साल फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुने गए थे। साथ ही टाइग्रेस टीम के आंद्रे-पियरे गिग्नाक को सिल्वर बॉल ट्रॉफी के लिए चुना गया।

यह भी पढ़ें-भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा