बीसीसीआई ने शाबिर हुसैन को एंटी-करप्शन यूनिट का नया चीफ नियुक्त किया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शाबिर हुसैन शेखदम खांडवावाला को एंटी-करप्शन यूनिट का नया चीफ नियुक्त किया है।

शाबिर अब आईपीएल समेत भारतीय क्रिकेट में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम करेंगे। उनका मानना है कि सरकार ने क्रिकेट में सट्टेबाजी पर प्रतिंबध लगाकर सही किया है। सट्टेबाजी को लीगल करने से मैच फिक्सिंग बढ़ सकती है।

कई लोगों का मानना है कि सट्टेबाजी को लीगल करने से सरकार को राजस्व में भारी कमाई होगी। हालांकि, शाबीर ऐसा मानना नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकार सट्टेबाजी को लीगल करती है या नहीं, यह अलग बात है। एक पुलिस ऑफिसर होने के नाते मेरा मानना है कि सट्टेबाजी को लीगल करने से मैच फिक्सिंग का खतरा है। फिलहाल, इस पर प्रतिबंध लगाने का सरकार का फैसला सही है।

शाबिर गुजरात के पूर्व डीजीपी हैं। उन्होंने कहा कि सट्टेबाजी से मैच फिक्सिंग को बढ़ावा मिलता है, इसलिए इसमें कोई बदलाव नहीं होना चाहिए। हमें नियमों को और भी सख्त बनाने की जरूरत है। इसको लेकर भी हम काम करेंगे। आज क्रिकेट बड़े पैमाने पर बिना भ्रष्टाचार के कराया जा रहा है। इसका सारा श्रेय बीसीसीआई को जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें-आईपीएल 14 : राजीव शुक्ला बोले-आईपीएल शुरू होने से पहले हम खिलाड़ियों को वैक्सीन लगवान चाह रहे