बीसीसीआई ने कहा- 9 दिन में 1988 कोरोना टेस्ट किए, 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव

bcci
bcci

इस साल कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से आईपीएल होगा। इसके लिए सभी टीमें वहां पहुंचकर 7 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर चुकी हैं। इस दौरान हुए टेस्ट में 2 खिलाड़ी और 11 सपोर्ट स्टाफ पॉजिटिव पाए गए हैं।

बीसीसीआई ने खुद शनिवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। बोर्ड ने कहा कि 20 से 28 अगस्त के बीच यूएई में कोरोना की जांच के लिए कुल 1988 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए। इसमें खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, टीम मैनेजमेंट, आईपीएल की ऑपरेशनल टीम के मेंबर्स शामिल हैं। इसमें से 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बीसीसीआई ने खुद शनिवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की

बीसीसीआई के मुताबिक, जिन 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं हैं। सभी आइसोलेशन में हैं। आईपीएल की मेडिकल टीम इनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही।

रैना का टूर्नामेंट से हटना सीएसके के लिए नुकसान
रैना के टूर्नामेंट से हटने पर आईपीएल के सीनियर ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि रैना की गैरमौजूदगी सीएसके के लिए बड़ा झटका है।

वे आईपीएल के बड़े खिलाड़ी हैं। हालांकि, इस तरह के हालात में अगर कोई खिलाड़ी खुद को सौ फीसदी फिट नहीं समझता है और उसकी प्राथमिकताएं कुछ और हैं, तो उसे यह फैसला लेने का अधिकार है।