
तेजी से भागती दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए आजकल 10-12 घंटे लगातार काम करना कोई बड़ी बात नहीं। बड़ी-बड़ी कंपनियों के मालिक भी देश की तरक्की के लिए हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह देते हैं। प्रमोशन, ज्यादा सैलरी और सोशल मीडिया की चका-चौंध का हिस्सा बनने के लिए हम सभी अपनी सेहत की चिंता किए बिना इस दौड़ का हिस्सा बन रहे हैं। इस तरह लगातार काम करने से आपके टार्गेट जरूर पूरे हो जाएंगे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसका आपकी सेहत पर क्या असर पड़ता है? जब आप लगातार कई घंटे काम करते हैं, तो जाहिर है सीट से उठने का समय भी कम ही मिल पाता है, जिससे तनाव बढ़ता है और नींद पूरी न होने जैसी दिक्कत शुरू हो जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं इसका असर आपके दिल पर भी उतना ही खराब पड़ता है। जी हां, हफ्ते में 70 घंटे काम करना, हार्ट अटैक की वजह बन सकता है। युवाओं में बढ़ते हार्टअटैक के मामलों के पीछे ये एक बड़ा फैक्टर हो सकता है, जिस पर ध्यान देना जरूरी है। आइए जानते हैं कैसे देर तक काम करना आपके दिल को नुकसान पहुंचाता है।
ओवरवर्किंग कैसे पहुंंचाती है दिल को नुकसान?
फिजिकल एक्टिविटी की कमी

घंटों कंप्यूटर के सामने बैठकर काम करने के कारण हमारी फिजिकल एक्टिविटी बिल्कुल न के बराबर हो जाती है। आपको बता दें कि ये दिल की बीमारियों की एक बड़ी वजह है। एक्सरसाइज न करने के कारण वजन और कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है, जो हार्ट अटैक की वजह बनता है। इतना ही नहीं, इस वजह से ब्लड सर्कुलेशन भी प्रभावित होता है और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी हो सकती है। तनाव- जरूरत से ज्यादा काम करना स्ट्रेस का कारण भी बनता है। दरअसल, तनाव की वजह से भी दिल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। इतना ही नहीं, तनाव की वजह से एडरनलीन हार्मोन का स्तर बढ़ता है, जिसकी मात्रा ज्यादा होने पर आर्टरीज सिकुड़ जाती हैं और ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है। इस वजह से भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।
बिंज ईटिंग

ज्यादा काम करने के लिए हम घर पर खाना बनाने की जगह बाहर से प्रोसेस्ड या जंक फूड खाना पसंद करते हैं, क्योंकि ये आसानी से मिल जाते हैं। खाने की इन अनहेल्दी आदतों की वजह से भी दिल को नुकसान पहुंचता है। इसकी वजह से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है, जो आर्टरीज को ब्लॉक कर देता है और हार्ट अटैक की वजह बनता है।
नींद की कमी
ओवर वर्क के कारण नींद पूरी न होने की समस्या बेहद आम है। आपको बता दें कि नींद की कमी भी दिल के लिए काफी घातक साबित हो सकती है। नींद की कमी की वजह से कॉर्टिसोल हार्मोन बढ़ता है, जिसके कारण इंफ्लेमेशन बढऩे लगता है। ये हार्ट अटैक की बड़ी वजह बनकर सामने आ सकता है।
रिलैक्स न कर पाना
जरूरत से ज्यादा काम करने से हमें हमारी पसंदीदा एक्टिविटीज करने और परिवार व दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिल पाता है। इस वजह से दिमागी तनाव बढऩे लगता है, जिसका असर दिल पर भी पड़ता है। और अगर आपको पहले से डायबिटीज, हाई बीपी या मोटापे जैसी समस्या है, तो खतरा और भी बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें : आप ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ने का किया ऐलान, फ्री बिजली और मोहल्ला क्लीनिक का वादा