आउट होने पर बेकाबू हुए बेन स्टोक्स, गुस्से में हेलमेट फेंका: VIDEO

चेन्नई के चेपक स्टेडियम में भारत ओर इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे है टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत ने दूसरा टेस्ट भी अपनी मुट्ठी में कर लिया है। भारत के 329 रनों के जवाब में उसकी पहली पारी 134 रनों पर सिमट गई है। लेकिन, इस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजों की खीज भी साफतौर पर देखी गई। दरअसल, इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जब अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए तो आउट होने के बाद स्टोक्स ने अपना गुस्सा हेलमेट पर उतारा।

स्टोक्स जब ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे तब उन्होंने अपने हेलमेट को नीचे फेंका और उसपर लात भी मारी। सोशल मीडिया पर स्टोक्स की इस हरकत की निंदा हो रही है। ट्विटर पर एक यूजर ने स्टोक्स का वीडियो शेयर किया और लिखा कि क्रिकेट जेंटलमैन गेम है और वो क्यों इस तरह से हेलमेट पर लात मार रहे हैं, जहां पर इंग्लैंड का लोगो भी है। उन्हें अपने देश की इज्जत करनी चाहिए। बेन स्टोक्स ने पहली पारी में 34 गेंदों का सामना कर 18 रन बनाए।