
चेन्नई के चेपक स्टेडियम में भारत ओर इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे है टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत ने दूसरा टेस्ट भी अपनी मुट्ठी में कर लिया है। भारत के 329 रनों के जवाब में उसकी पहली पारी 134 रनों पर सिमट गई है। लेकिन, इस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजों की खीज भी साफतौर पर देखी गई। दरअसल, इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जब अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए तो आउट होने के बाद स्टोक्स ने अपना गुस्सा हेलमेट पर उतारा।
@ICC @englandcricket @BCCI This is shameful by Ben stokes. This gentlemans game why he kick the helmet where the England logo are there. Kindly respect your country's. pic.twitter.com/CVXWo7k1dC
— Gs (@gs_hhh) February 14, 2021
स्टोक्स जब ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे तब उन्होंने अपने हेलमेट को नीचे फेंका और उसपर लात भी मारी। सोशल मीडिया पर स्टोक्स की इस हरकत की निंदा हो रही है। ट्विटर पर एक यूजर ने स्टोक्स का वीडियो शेयर किया और लिखा कि क्रिकेट जेंटलमैन गेम है और वो क्यों इस तरह से हेलमेट पर लात मार रहे हैं, जहां पर इंग्लैंड का लोगो भी है। उन्हें अपने देश की इज्जत करनी चाहिए। बेन स्टोक्स ने पहली पारी में 34 गेंदों का सामना कर 18 रन बनाए।