
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के बीच पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंचे। मोदी ने कूचबिहार में हुई हिंसा पर दुख जाहिर करते हुए हिंसा में मरने वालों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
मोदी ने कहा कि दीदी, टीएमसी और उनके गुंडों के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी लोगों को सिक्युरिटी फोर्स पर हमले के लिए उकसा रही हैं, लेकिन इन सब से वो बच नहीं पाएंगी। 10 साल के शासन का हिसाब ममता बनर्जी को देना होगा।
मोदी ने कहा कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। लोग इसे देखकर चौक गए हैं। वीडियो में दीदी के करीबी ने एससी समुदाय का अपमान किया है। वो कह रहे हैं, बंगाल के स्ष्ट भिखारियों की तरह व्यवहार करते हैं। दीदी, इतना अहंकार। मेरे भाइयों, बहनों और उनके बच्चों के साथ आपकी पार्टी और नेता इतनी नफरत करते हैं। दीदी और उनके साथियों का यही असली चेहरा है।

बंगाल से निकलीं संतानों ने साहित्य से लेकर सेना तक सभी को मजबूत किया है। उन्हीं की प्रेरणा से बंगाल आशोल परिवर्तन के लिए प्रेरित हुआ है। दीदी ने जिन्हें दबा रखा था, उन्हें अब आशोल परिवर्तन चाहिए।
भाजपा की सरकार में सुनवाई होगी, न्याय होगा। भाजपा की सरकार में प्रशासन जनता के लिए काम करेगा। पुलिस जनता को न्याय दिलाएगी। बंगाल में दशकों से जिस तरह का राजनीतिक वातावरण बना दिया गया है, उसे बदलने का समय आ गया है। अब तोलाबाज मुक्त, कटमनी मुक्त और सिंडीकेट मुक्त बंगाल बनेगा।
यह भी पढ़ें-बंगाल चुनाव : आज चौथे फेज के लिए वोटिंग जारी, कूचबिहार में हिंसा, 4 लोगों की मौत