बंगाल चुनाव : पीएम मोदी ने ट्वीट कर बंगाल की जनता से वोट डालने की अपील की

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए आज सातवें चरण का मतदान हो रहा है। इस दौरान 284 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया जाएगा।

सातवें चरण में 34 विधानसीटों पर मतदान हो रहा है और यहां 86 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल की जनता से अपने मताधिकारा का इस्तेमाल करने की अपील की है।

प्रधानमंत्री मोदी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर बंगाल की जनता से अपील की कि वो बाहर आएं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि लोगों को वोट डालते समय कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखना होगा और नियमों का पालन करना होगा। 

बता दें कि पश्चिम बंगाल में सातवें चरण का मतदान जारी है औऱ 29 अप्रैल को आठवें और आखिरी चरण का मतदान होना है। वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का परिणाम दो मई को घोषित होगा। बता दें कि हाल ही कई राजनैतिक दलों की ओर से आयोजित की गई रैलियों में लोगों की भीड़ जुटी थी, जिसके बाद राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े। 

यह भी पढ़ें-बंगाल चुनाव : ममता बनर्जी ने लोगों से वोट करने की अपील की