बंगाल चुनाव : तृणमूल कांग्रेस आज अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है

देश में चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावों मे अपनी जीत दर्ज कराने के लिए राजनैतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस आज अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर सकती है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की आज होने वाली बैठक रद्द हो गई है। 

इधर असम में भाजपा प्रमुख और पार्टी के उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने कहा कि असम में प्रत्याशियों के नाम की सूची जल्द ही जारी की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि असम गण परिषद लंबे समय से हमारा साझेदार रहा है। इसके अलावा यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल नाम की एक और नई पार्टी है, जिसने बोड़ोलैंड क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया है और हम उनसे गठबंधन की चर्चा कर रहे हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और एआईयूडीएफ स्पष्ट तौर पर सांप्रदायिक हैं। यही नहीं, बंगाल में भी कांग्रेस ने इस्लामिक सांप्रदायिक पार्टी से गठबंधन किया है। अब खुद कांग्रेस नेता इस तरह के पाखंड के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं। 

एआईयूडीएफ प्रमुख बदरूद्दीन अजमल का कहना है कि हमारे गठबंधन में सीट-शेयरिंग बड़ा मुद्दा नहीं है, बल्कि इस बार असम में भाजपा की वापसी ना हो, ये मुख्य मुद्दा है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए सीएए बड़ा मुद्दा है और अंत तक इसके खिलाफ लड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जब हम सत्ता में आएंगे तो डी-वोटर की समस्याएं खत्म करने को सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: तेज हुआ चुनावी संघर्ष, मिदनापुर में घर ढूंढ रही हैं ममता, जानिए वजह