बंगाल के राज्यपाल धनखड़ ने राजभवन में हुए प्रदर्शन पर आपत्ति जताई

चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लोकतंत्र की दुहाई देने वाले बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राजभवन में हुए प्रदर्शन पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इस मामले पर कोलकाता के पुलिस आयुक्त से रिपोर्ट तलब की है।

उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि प्रदर्शनकारी करीब आधा दर्जन भेड़ों के साथ राजभवन के उत्तरी गेट पर 2 घंटे तक प्रदर्शन करते रहे। पुलिस चुपचाप उन्हें देखती रही, किसी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक के बाद कई वीडियो भी शेयर किए। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारदा स्टिंग ऑपरेशन में टीएमसी के 4 नेताओं की गिरफ्तारी के बाद राजभवन के उत्तरी गेट पर प्रदर्शन किया था। इस बीच राज्यपाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई थीं।

यह भी पढ़ें- सांसद अर्जुन लाल मीणा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा-सांसद होने के बावजूद हम जनता की मदद नहीं कर पा रहे