बेंगलुरू एफसी के खिलाड़ियों ने तोड़ा कोरोना प्रोटोकॉल, एएफसी कप स्थगित, देश छोड़ने का फरमान

किसी दूसरे देश में जाकर कोविड प्रोटोकॉल तोडऩे का क्या खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, यह बेंगलुरू एफसी से बेहतर कौन जान सकता है। मालदीव ने अपने देश में प्रोटोकॉल तोडऩे वाले सुनील छेत्री की कप्तानी वाले इस फुटबॉल क्लब को देश छोडऩे का फरमान सुना दिया है।

मालदीव के खेल मंत्री अहमद महलूफ ने कहा, इंडियन सुपर लीग के इस क्लब ने देश के कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। उनका बर्ताव अस्वीकार्य है। हम 11 मई को होने वाले उनके मुकाबले की मेजबानी नहीं कर सकते।

उन्होंने अपने देश के फुटबॉल एसोसिएशन को बेंगलुरू एफसी के जाने की व्यवस्था करने का निर्देश दे दिया है। बेंगलुरू क्लब एएफसी कप का प्लेऑफ खेलने के लिए शुक्रवार को मालदीव पहुंचा था। उसे 11 मई को ईगल्स एफसी से ग्रुप डी का मुकाबला खेलना था।

एशियन फुटबॉल कन्फेडरेशन (एएफसी) ने 14 से 21 मई तक होने वाले ग्रुप डी के सभी मुकाबले अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिए हैं। लेकिन उन्होंने इसका कोई कारण नहीं बताया है।

एएफसी ने हिस्सा लेने वाले सभी क्लबों से कहा है कि वे स्वदेश लौटने के लिए अपनी व्यवस्था कर लें। बेंगलुरू एफसी क्लब के मालिक पार्थ जिंदल ने खिलाडिय़ों के व्यवहार पर माफी मांगते हुए कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटना फिर से न हो।

यह भी पढ़ें-हैमिल्टन ने रचा इतिहास : अपने करियर की 98वीं रेस जीती, दूसरे नंबर पर माइकल शूमाकर है