
नई दिल्ली। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने चेतावनी दी है कि लोन देने वाले अनधिकृत डिजिटल प्लेटफार्मों और मोबाइल ऐप से ग्राहक सावधान रहें। इसमें व्यक्तिगत और छोटे बिजनेस वालों को खास तौर से सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।
केंद्रीय बैंक ने आगाह किया कि इस तरह के प्लेटफॉर्म क्विक और हैसल फ्री लोन देने का वादा तो करते हैं, लेकिन साथ ही कई छिपे हुए चार्ज वसूलने के साथ ही ब्याज भी ज्यादा लेते हैं।
यही नहीं रिकवरी के लिए इनका तरीका भी गलत होता है और एग्रीमेंट का दुरुपयोग कर ये लोग ग्राहकों के मोबाइल डाटा भी पूरी तरह से एक्सेस कर लेते हैं। रिजर्व बैंक ने आगे कहा कि इन प्लेटफार्मों के वादों के झांसे में न आएं। बिना वेरीफाई किए किसी भी कंपनी या फर्म से लोन के लिए आवेदन न करें। ऑन लाइन या मोबाइल ऐप पर आँखें बंद करके भरोसा न करें।