RGHS योजना को भी लगातार कमजोर कर रही भजन लाल सरकार, कर्मियों में असंतोष : अशोक गहलोत

अशोक गहलोत
अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि RGHS योजना ने सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को इलाज के खर्च की चिंता से मुक्त कर दिया था, परन्तु राजस्थान में भाजपा सरकार आने के बाद RGHS योजना को भी लगातार कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे सरकारी कर्मचारियों में असंतोष पनप रहा है। गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने निरोगी राजस्थान के लक्ष्य के साथ चिरंजीवी योजना, निशुल्क दवा एवं जांच योजना एवं RGHS शुरू की परन्तु अब जनता लगातार शिकायत कर रही है कि इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हर महीने सरकारी कर्मचारियों के प्रीमियम से चलने वाली RGHS के अंतर्गत आने वाली दवा की दुकानों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। चिरंजीवी योजना और RGHS के कारण ही प्रदेश के करीब 90% परिवार बीमित थे एवं इलाज के खर्च की चिन्ता से मुक्त थे। राजस्थान में बीमा कवरेज देशभर में सबसे अधिक था।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से मैं बार-बार कह रहा हूं कि चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी हुई योजनाओं को कमजोर करने का प्रयास ना करें। यदि इन योजनाओं में कोई कमी है तो उसे दूर कर इन योजनाओं को मजबूत किया जाए। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को संज्ञान लेकर RGHS एवं मेडिकल से जुड़ी सारी योजनाओं में आ रही परेशानियों को अविंलब दूर करने के लिए निर्देश देने चाहिए।