
-
रसराज महाराज ने स्टूडेंट्स को किया मोटिवेट
कोटा। संत श्री रसराज महाराज ने कहा कि निराशा, हताशा सबके जीवन में आती पर हार ना मानें। कहीं कोई रास्ता दिखाई नहीं दे तो भी कोशिश नहीं छोड़ें। सफलता जरूर मिलेगी। प्रसिद्ध संत रसराज महाराज सोमवार शाम इद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र स्थित मोशन एजुकेशन के द्रोणा-2 कैम्पस में भजन संध्या और मोटिवेशनल प्रोग्राम के दौरान स्टूडेंट्स को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी से अपनी तुलना ना करें, कम्प्टीशन ना करें। तुलना करनी हो तो खुद से करें। अपना प्रदर्शन सुधारते रहें, कामयाबी मिलकर रहेगी। उन्होंने कहा कि धरती पर माता-पिता भगवान का रूप होते हैं। वे जीवन को सदमार्ग पर ले जाने की शिक्षा घर में पालने से ही शुरू कर देते हैं। यही मानव जीवन के कल्याण का मूल आधार भी बनता है।

माता-पिता अगर कड़वा भी बोलेंगे तो आपके हित में ही होगा। इसलिए माता-पिता से कभी कुछ मत छिपाना। उनके पास आपकी हर समस्या का हल है। कभी भी कोई परेशानी हो तो उनसे जरूर शेयर करना। आपको हल मिल जाएगा।प्रोग्राम में संत रसराज महाराज ने विद्यार्थियों को भक्ति और प्रेरणा से ओतप्रोत कर दिया। हजारों विद्यार्थियों और भक्तों ने इस भक्ति और ऊर्जा से भरे आयोजन में भाग लिया, जो उनके लिए एक आध्यात्मिक एवं मानसिक ऊर्जा देने वाला अवसर बन गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मोशन एजुकेशन के चेयरमैन सुरेंद्र विजय, डायरेक्टर सुशीला विजय, फाउंडर और सीईओ नितिन विजय, डॉ स्वाति विजय, ज्वाइंट डायरेटर अमित वर्मा, रामरतन द्विवेदी और अन्य गणमान्य लोगों ने रसराज महाराज का स्वागत किया। इसके बाद रसराज महाराज ने भक्ति और भजनों के बीच जीवन में लक्ष्य प्राप्ति, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच पर आधारित प्रेरक वक्तव्य दिए।

उनके उदबोधन में आध्यात्मिक ज्ञान के साथ ही व्यावहारिक जीवन की चुनौतियों से निपटने के सूत्र समाहित थे। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य और श्रद्धा के साथ आगे बढ़ने वाला व्यक्ति जरूर सफलता अर्जित करता है। भजन संध्या में देर रात तक स्टूडेंट्स और भक्त खूब झूमे। इस दौरान रसराज महाराज ने सभी का मन मोह लिया। उन्होंने कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से किया। हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, चले-चले हनुमान, उड़े-उड़े हनुमान…जैसे एक से बढ़कर एक भजन गाए। इस दौरान पूरा वातावरण भक्ति रस में डूब गया। छात्र-छात्राएं तालियों की गूंज के साथ भजनों का आनंद लेते रहे और कई छात्र भावविभोर होकर भावनाओं में बहते नजर आए।

इससे पहले मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए सिर्फ शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक बल भी आवश्यक है और इस तरह के आयोजनों से उन्हें जीवन जीने की सही दिशा मिलती है। पंडित रसराज जी महाराज आध्यात्मिकता और धार्मिक संगीत की दुनिया में प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। वे हिंदू धर्मग्रंथों के गहन और मधुर पाठ तथा धार्मिक गीतों और छंदों के प्रदर्शन के लिए लोकप्रिय हैं। उनका यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए न केवल एक अनोखा अनुभव रहेगा, बल्कि उनके भीतर नई ऊर्जा और सकारात्मक दृष्टिकोण का संचार भी होगा।