भजनलाल सरकार: ‘साल आधा’, ‘काम पूरे’

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने छह महीने में ही बड़े फैसले लेकर हर वर्ग को दी राहत

जलतेदीप, जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को प्रदेश की कमान संभाले छह महीने हो गए हैं। इन छह महीनों के दौरान भजनलाल शर्मा ने ऐसे कई बड़े फैसले लिए हैं जो सीधे आमजन से जुड़े हैं और सीधा लोगों राहत पहुंचाते हैं। बात चाहे युवाओं के भविष्य की हो या फिर महिलाओं को बराबरी का हक देने की, भजनलाल शर्मा ने सभी वर्गों को ध्यान में रख उचित निर्णय किए। प्रदेश की सत्ता संभालते ही उन्होंने कानून व्यवस्था से जुड़ा फैसला कर एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया और आमजन को संदेश दिया कि कानून से बढ़कर कोई नहीं है। कानून तोड़ने वालों को कठोर सजा मिलेगी।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

भजनलाल शर्मा के बड़े फैसले

1. भजनलाल शर्मा ने जब सत्ता संभाली तब प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक का था। इस मामले में सीएम शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पेपर लीक के आरोपियों पर शिकंजा कसा और उसी का परिणाम है कि अधिकांश आरोपी आज सलाखों के पीछे हैं।

2. प्रदेश में दूसरा मुद्दा ईआरसीपी का था। पिछली सरकार और केंद्र के बीच इस मुद्दे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप ही चलते रहे। भजनलाल शर्मा में इस मुद्दे पर संवेदनशीलता के साथ बड़ी ही समझबूझ से अपना पक्ष रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार के साथ समझौता किया और सालों से अटके इस प्रोजेक्ट को सुलझाया।

3. बढ़ती महंगाई के बीच महिलाओं को राहत देते हुए भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में 450 रुपए में रसोई गैस सिलैण्डर देने की घोषणा की।

4. भीषण गर्मी में बिजली की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सीएम ने तीन एमओयू साइन कर आमजन को बिजली की आपूर्ति में बाधा नहीं आने दी।

5. प्रदेश में कोई भूखा ना रहे इसके लिए चलाई गई श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना की समीक्षा कर उसमें गुणवत्तापूर्ण भोजन की मात्रा बढ़ाकर 600 ग्राम की जिससे भोजन पेट भरने के साथ-साथ पौष्टिक भी हो।

6. प्रदेश के वरिष्ठ जनों का मान रखते हुए भजनलाल शर्मा ने रोडवेज की साधारण बसों के किराए में उनकी छूट की सीमा 30 से बढ़ाकर 50 फीसदी की जिससे उन्हें यात्रा में आसानी रहे।

7. गत दिनों महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए भजनलाल शर्मा ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया।

लोगों की समस्याएं सुनते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।
लोगों की समस्याएं सुनते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।

फैसला साधारण लेकिन खास

जब पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में था और प्रदेश के कुछ इलाकों में तो तापमान 50 डिग्री छूने को था ऐसे में भजनलाल शर्मा ने आमजन की परेशानियों को ध्यान में रखते अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के ऐसे स्थान जहां लोगों की ज्यादा भीड़ रहती है लेकिन पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं है, उन्हें चिंहित कर वहां सरकारी प्याऊ खोली जाएं और लोगों के सहयोग से वहां ठंडे जल की व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़ें:राज्य सरकार ने संकल्प पत्र के 45 प्रतिशत वादे पूरे किए : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा