भजनलाल शर्मा बने प्रवासी राजस्थानियों में सबसे लोकप्रिय सीएम

दिल्ली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
दिल्ली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

चुनावी दौरों में हुए प्रवासी राजस्थानियों के सम्मेलनों में मिला भजनलाल शर्मा को असीम स्नेह

जलते दीप,जयपुर। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान सम्पन्न होने के बाद से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दूसरे राज्यों में भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में पूरे दम खम से जुटे हैं। गत 29 अप्रैल से लेकर अभी तक सीएम भजनलाल शर्मा ने अलग-अलग राज्यों में 45 से अधिक ताबड़तोड़ कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और भाजपा प्रत्याशियों के लिए धुंआधार प्रचार किया। दूसरे राज्यों में प्रवासी राजस्थानियों के इतने सम्मेलनों में शिरकत करने वाले शर्मा शायद पहले मुख्यमंत्री होंगे।

हैदराबाद में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
हैदराबाद में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

भजनलाल शर्मा से आत्मीयता से मिले प्रवासी राजस्थानी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जहां-जहां प्रवासी राजस्थानियों के सम्मेलन में हिस्सा लिया वहां राजस्थान के लोगों ने अपने प्रदेश के सीएम को असीम स्नेह दिया। इन कार्यक्रमों में सीएम भजनलाल का भव्य और आत्मीयता से स्वागत किया गया। जहां एक ओर सीएम भजनलाल ने प्रवासी राजस्थानियों से बातचीत में पीएम मोदी की देश के लिए की गई उपब्धियों के बारे मेंं बात की वहीं देश के प्रति राजस्थानियों के कर्तव्य और बलिदान के बारे में भी बताया। प्रवासी राजस्थानियों के इन सम्मेलनों की सफलता और इसमें शिरकत करने वाले लोगों को देखते ही लगता है कि सीएम भजनलाल प्रवासी राजस्थानियों में खासे लोकप्रिय हैं।

धनबाद में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
धनबाद में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

25 दिन में 45 से अधिक चुनावी सभाएं, प्रेस कांफ्रेंस और प्रवासी राजस्थानियों के सम्मेलन में हिस्सा लिया

सीएम ने पश्चिम बंगाल, झारखंड, नई दिल्ली, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट:, पंजाब एवं हरियाणा में दौरे कर कांग्रेस पर आक्रामक प्रहार करते हुए चुनावी कमान संभाली। इसमें 29 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर, हुबली, रिशरा, 30 अप्रैल को झारखंड के धनबाद, रांची, एक मई को हजारी बाग, दो को नई दिल्ली, पांच को नई दिल्ली, 6 मई को तेलंगाना के सिकंदराबाद, सात को तेलंगाना के मंथनी, कोदड़, हैदराबाद, कोठी, आठ को तेलंगाना के शम्शाबाद, मेड़चल-मलकाजगिरि, नौ को थोर्रर, आंध्र प्रदेश के तिरूपति, दस को महाराष्ट्र के पुणे, जालना, 11 को महाराष्ट्र के औरंगाबाद, संभाजी नगर, कलबादेवी, भयंदर, 12 को महाराष्ट्र के मुंबई, दईसर पूर्व, 13 को पंजाब के होशियारपुर, असंध, 14 को हरियाणा के बहादुरगढ़, 15 को पंश्चिम बंगाल के हावड़ा, हावड़ा टाउन, कोलकाता उत्तर, कोलकाता में चुनावी दौरे और 17 को ओड़िशा के भुवनेश्वर में दौरे किए।

कोलकाता में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
कोलकाता में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

यहां किए प्रवासी सम्मेलन

बाहरी राज्यों के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने 17 से अधिक जगहों पर प्रवासी राजस्थानी सम्मेलनों को संबोधित कर बीजेपी व एनडीए समर्थक प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। सीएम ने ये प्रवासी सम्मेलन झारखंड के धनबाद, रांची, तेलंगाना के सिकंदराबाद, मेड़चल-मलकाजगिरि, आंध्र प्रदेश के तिरूपति, महाराष्ट्र के पुणे, जालना, महाराष्ट: के संभाजी नगर, कलबादेवी, भयंदर, दईसर पूर्व, पश्चिम बंगाल के हावड़ा, कोलकाता उत्तर और कोलकाता तथा ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी सम्मेलनों को संबोधित किया। इसके अलावा सीएम भजनलाल ने कई प्रदेशों में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट देने की अपील की। इन रोड शो के दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

यह भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले में घायल दम्पती को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता