
वल्लभनगर उप चुनाव की राजनीति में नया मोड़, भीम सिंह चुंडावत के पक्ष में वरिष्ठ नेताओं की अपील
उदयपुर। वल्लभनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से ही भीम सिंह चूंडावत का नाम काफी चर्चा में हैं। भीम सिंह चुंडावत खुद को एक पार्टी का एक आम कार्यकर्ता मानते हैं लेकिन, उनका आम लोगों से जुड़ाव के साथ हंसमुख स्वभाव और आत्मीयता से लोगों से मिलना लोगों के बीच उन्हें खास बनाता है। चुंडावत के समर्थक इस बात को मान भी रहे हैं कि इस सीट पर भीम सिंह चुंडावत बिल्कुल उपयुक्त उम्मीदवार रहेंगे। जब वह बिना किसी पद के ही क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहते हैं तो जन प्रतिनिधि के तौर पर विकास की नई गाथा लिख सकते हैं। क्षेत्र के लोगों ने चूंडावत की दावेदारी को अपना समर्थन दिया है। चुंडावत कांग्रेस पार्टी की तरफ से वल्लभनगर सीट से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। आपको बता दें हाल ही में भीम सिंह प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी निरंगजन आर्य से मुलाकात कर वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की खाली पटवारी पोस्ट और सड़क जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं से अवगत करवा चुके हैं।
भीम सिंह के द्वारा क्षेत्र में करवाये गये विकास कार्यों ने बनाया उन्हें कार्यकर्ता से लोकप्रिय नेता
- विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर 155 1. विधानसभा वल्लभनगर क्षेत्र में 216 सोलर पनघट योजना स्वीकृत करवाई जिसमें नलकूप की खुदाई हो चुकी हैं, एवं सोलर व पम्प के टेंडर हो चुके हैं तथा उक्त कार्य शीघ्र ही संपन्न कराया जाएगा।
- विधानसभा वल्लभनगर क्षेत्र में 106 हेडपम्प स्वीकृत करवाए गए व शीघ्र ही कार्य को पूर्ण किया जाएगा।
- घोड़ोदा बांध से कानोड़ तक पाईप लाईन डलवाने का कार्य करवाने की स्वीकृति दिलवाई गई तथा उक्त कार्य जल्द ही प्रारम्भ करवाया जाएगा।
- कानोड़ में पानी फिल्टर प्लाट को दुरूस्त करवाने के लिए टेंडर पास कराया गया तथा उक्त संबंध में कार्य भी चालू करवा दिया गया है।
- वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में 8.25 करोड. रू की पानी की योजना की स्वीकृति करवाई गई जिसका कार्य भी प्रारभ हो चुका हैं।
- कुराबड, को तहसील घोषित करवाई गई।
- बॉसवाड़ा माही डेम से धरियावाद होते हुए कानोड़, भीण्डर कुराबड एवं वल्लभगर को पानी की सौगात दिलाने के लिए ष्ठक्कक्र बनवाई गई।
- वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में DMFT (खान विभाग) के बजट से सड़क का कार्य प्रारम्भ करने की स्वीकृति प्रदान करवाई गई।
- वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में विद्यालय की क्रमोन्निति के लिए मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार से निवेदन कर क्रमोन्नत करवाया ।
- विधानसभा वल्लभनगर क्षेत्र में चिकित्सा मंत्री, राजस्थान सरकार से मिलकर चिकित्सा
- में अत्याधिक सुविधाओं का विस्तार करवाया गया।
- क्षेत्र मे सिंचाई कनेकान के उपर सोलर योजना की स्वीकृति करवाई व जिससे किसानों को बिजली के बिल में राहत मिलेगी।
- मेवल क्षेत्र में आजादी के बाद पहला किसान सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया गया जिसमें प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के द्वारा अनेक विकास कार्यों की घोषणा करवाई गई।
- मेनार में किसान सम्मेलन का आयोजन करवाया गया जिसमें राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जानेवाली योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया जिससे किसान उक्त योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले सके, व सरकार के साथ जुड़ाव हो सके।
- वल्लभ नगर विधानसभा क्षेत्र में 20 करोड़ के साक निर्माण के कार्य स्वीकृत करवाये।
सीएस निरंजन आर्य से मिल चुके हैं भीम सिंह चुंडावत

भीम सिंह चुंडावत ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य से उनके निवास पर मुलाक़ात कर वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में आ रही प्रशासनिक समस्याओं से अवगत कर चुके हैं। चुंडावत ने बताया कि मुख्य सचिव निरंजन आर्य से उनके निवास पर मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र की खाली पटवारी पोस्ट और सडक़ जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं से अवगत करवाया गया। इन समस्याओं को सुनकर मुख्य सचिव ने तुरंत संज्ञान लिया और सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने उदयपुर के अधिकारियों को भी फोन पर दिशानिर्देश दिये।
बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे

वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में अगर कांग्रेस भीम सिंह चुंडावत को अपना प्रत्याशी बना दे तो निश्चित तौर वह जीत दर्ज करेंगे। यह बात मैं दावे के साथ कह सकता हूं, अगर उनको इस सीट पर मौका मिला तो वह बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे।
–सूरजमल मेनारिया
अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन, उदयपुर
सीट बचानी है तो भीम सिंह चुंडावत को अपना प्रत्याशी बनाए कांग्रेस

अगर कांग्रेस को वल्लभनगर सीट को बचाना है तो भीम सिंह चुंडावत को अपना प्रत्याशी बनाना चाहिए। इस सीट पर उनसे ज्यादा उपयुक्त कोई उम्मीदवार नहीं है। अगर इस सीट पर कांग्रेस को जीतना है तो चुंडावत से बढिय़ा कोई विकल्प नहीं है।
–नरेंद्र सिंह बाघेल
उपाध्यक्ष, नगर पालिका नागौर
चुंडावत इस सीट के लिए उपयुक्त उम्मीदवार

मैंने 40 साल तक सरकारी नौकरी में सेवाएं दी है। उसके बाद मैंने शिक्षा के क्षेत्र में भी लंबे समय तक काम किया है। इस वजह से मेरा ढाणी से लेकर तहसील ओर जिला स्तर पर बड़ी संख्या में लोगों से सम्पर्क रहा जो आज भी बना हुआ है। ऐसे में जब मैने वल्लभनगर उपचुनाव को लेकर लोगों से फीडबैक लिया तो मुझे यह बताया गया कि भीम सिंह चुंडावत इस सीट के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं, अगर कांग्रेस किसी और को उम्मीदवार बनाती है तो पार्टी को सीट पर हार का सामना कर पड़ सकता है।
-विजय राम मेनारिया,
कांग्रेस समर्थक एवं पूर्व राजकीय कर्मचारी
विश्वास जतानेे के लिए आभार, पार्टी आलाकमान का फैसला सर्वमान्य: भीम सिंह चुंडावत

वल्ल्भनगर सीट से कांंग्रेस पार्टी की तरफ से प्रबल दावेदार भीम सिंह चुंडावत ने कहा कि क्षेत्र के लोगों का जो प्यार है वह मेरे लिए बहुत ही सम्मानीय है। उन्होंने जो विश्वास मुझ पर जताया है उसके लिए मैं उनका आभारी हूं। लेकिन मैं सभी कांग्रेसियों से यह अपील करना चाहूंगा कि हम हमेशा से कांग्रेस के सच्चे सिपाही रहे हैं और पार्टी आलाकमान का फैसला सर्वपरि माना है। ऐसे में जो भी फैसला आलाकमान और मुख्यमंत्री लेंगे वही हमारे लिए सर्वमान्य होगा।