
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और एक्टर विक्की कौशल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। भूमि ने लिखा, मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। डॉक्टर के साथ टच में हूं और सभी सावधानियां बरत रही हूं। जो भी लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट जरूर करा लें। दोनों ही कलाकार फिलहाल होम क्वारैंटाइन में हैं।
उधर, अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म राम सेतु के 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी फिलहाल क्वारैंटाइन में हैं। जानकारी के मुताबिक, सोमवार से 100 लोग राम सेतु के सेट पर अपना काम शुरू करने वाले थे।

ये सभी मड आईलैंड में फिल्म के सेट को ज्वॉइन करने वाले थे, लेकडिन इससे पहले कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में 45 जूनियर आर्टफिस्ट्स कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके बाद फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है।