
भारत के फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार मार्च के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए हैं। लगातार तीसरे महीने किसी भारतीय क्रिकेटर ने यह अवॉर्ड जीता है। जनवरी में ऋषभ पंत और फरवरी में अश्विन प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए थे। भुवनेश्वर ने अवॉर्ड के लिए होड़ में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स शामिल को पीछे छोड़ा है।

पिछले महीने भुवनेश्वर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन वनडे मैच की सीरीज में 4.65 के इकॉनॉमी रेट से छह विकेट लिए थे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में 6.38 के शानदार इकॉनॉमी रेट की बदौलत चार विकेट हासिल किए थे। वहीं दोनों सीरीज में वह सवश्रेष्ठ गेंदबाज रहे थे।
यह भी पढ़ें- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद में आज होगा मुकाबला